By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 19, 2025
प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान ने बृहस्पतिवार को कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने एक ‘नए प्रकार के युद्ध’ की शुरुआत की है, जिससे यह सुनिश्चित हुआ कि हमले के दौरान हर बार भारत ने पाकिस्तान को निर्णायक रूप से हराया। उन्होंने कहा कि पारंपरिक युद्ध के विपरीत यह युद्ध भूमि, वायु, समुद्र और साइबर क्षेत्र में लड़ा गया।
शीर्ष सैन्य अधिकारी ने यह भी कहा कि ऑपरेशन के दौरान पहला हमला सीमा पार नागरिक हताहतों से बचने के लिए रात एक बजे किया गया। उन्होंने कहा, ‘‘यह एक नए प्रकार का युद्ध था... अब तक हम जीत को क्षेत्र पर कब्जे, नष्ट किए गए उपकरणों की संख्या या पकड़े गए युद्धबंदियों या मारे गए सैनिकों की संख्या के आधार पर मानते थे... ये युद्ध लड़ने के पारंपरिक तरीकों से जुड़े थे।’’
जनरल चौहान ने कहा, ‘‘यहां जीत का एक पैमाना हमारे हमले की उच्च तकनीक थी जिसका प्रदर्शन वहां हुआ... रात के समय लंबी दूरी के लक्ष्यों पर सटीक हमले के लिए विशेष प्रयासों की आवश्यकता थी... ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमने हर बार पाकिस्तान को निर्णायक रूप से हराया।’’
‘ऑपरेशन सिंदूर’ जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद शुरू किया गया था। पहलगाम में हुए हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी, जिनमें ज्यादातर पर्यटक शामिल थे।
अनिल चौहान ने स्कूली बच्चों के एक समूह से कहा कि मोबाइल स्क्रीन और डिजिटल दुनिया से आगे बढ़ें और उन स्थानों की साहसिक यात्रा पर निकलें, जिनकी गारंटी कोई भी धनराशि नहीं दे सकती। उन्होंने बच्चों को सशस्त्र बलों में शामिल होने की आकांक्षा रखने के लिए प्रेरित किया।