कुलदीप सेंगर के हथियारों का लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई न्यायिक प्रक्रिया के तहत चल रही

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 02, 2019

उन्नाव। उन्नाव बलात्कार मामले के आरोपी भाजपा से निष्कासित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के नाम से जारी हथियारों के लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई न्यायिक प्रक्रिया के तहत चल रही है। जिलाधिकारी देवेंद्र पांडेय ने शुक्रवार को बताया कि लाइसेंस निरस्त करने की प्रक्रिया न्यायिक है, न कि प्रशासनिक। पांडेय ने कहा कि हथियार निरस्त करने के संदर्भ में पुलिस की रिपोर्ट आ चुकी है। विधायक कुलदीप सेंगर की तरफ से उनके अधिवक्ता ने जवाब भी दाखिल किया है। बीते दिनों अधिवक्ता हड़ताल पर थे, इसलिए सुनवाई नहीं हो पाई थी। अब सुनवाई करके निर्णय दिया जायेगा।

इसे भी पढ़ें: कुलदीप सेंगर जैसे नरपशुओं को वोट देने वालों के लिए भी कोई सजा होनी चाहिए

सेंगर एक सिंगल बैरल बंदूक, एक रायफल और एक रिवाल्वर के लाइसेंस धारक हैं। इनके लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई न्यायिक प्रक्रिया के तहत चल रही है। केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने 13 अप्रैल, 2018 को विधायक को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद शस्त्र लाईसेंस निरस्त करने की कवायद शुरू हुई थी।

 

प्रमुख खबरें

Yes Milord: राहुल गांधी और लालू यादव को चुनाव लड़ने से नहीं रोक सकते, चुनाव प्रचार के लिए बेल पर बाहर आएंगे केजरीवाल? इस हफ्ते कोर्ट में क्या-क्या हुआ

T20 World Cup 2024 से पहले भारत को लग सकता है बड़ा झटका, रोहित शर्मा हैं चोटिल

Jammu-Kashmir के बांदीपोरा में एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़

सरकार ने प्याज निर्यात पर प्रतिबंध हटाया, न्यूनतम निर्यात मूल्य 550 डॉलर प्रति टन