विपक्षी दलों ने फारूक अब्दुल्ला को हिरासत से रिहा करने की मांग की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 19, 2019

नयी दिल्ली। लोकसभा में विपक्षी दलों के सदस्यों ने जम्मू कश्मीर से नेशनल कांफ्रेंस के सांसद फारूक अब्दुल्ला को हिरासत से रिहा करने और उन्हें संसद के शीतकालीन सत्र में शामिल होने की इजाजत देने की मांग लगातार दूसरे दिन मंगलवार को भी की। लोकसभा में शून्यकाल के दौरान तृणमूल कांग्रेस,बसपा तथा नेकां सांसदों ने अपनी-अपनी सीटों पर खड़े होकर यह मांग की।तृणमूल कांग्रेस के सौगत राय ने कहा, ‘‘फारूक अब्दुल्ला को रिहा किया जाए।’’बसपा के दानिश अली ने कहा, ‘‘फारूक अब्दुल्ला को (लोकसभा के सत्र में) बुलाया जाए। इसके लिये आपकी (स्पीकर की) ओर से निर्देश चाहिए।’’

इसे भी पढ़ें: गृहमंत्रालय ने बताया घाटी में कम हुई पत्थरबाजी की घटना

नेकां सांसद हसनैन मसूदी ने अपनी पार्टी के लोकसभा सदस्य फारूक अब्दुल्ला को हिरासत से रिहा करने की मांग करते हुए कहा, ‘‘यदि फारूक को रिहा नहीं किया जाता है तो फिर क्या इज्जत है जम्मू कश्मीर की?’’गौरतलब है कि अब्दुल्ला को श्रीनगर में हिरासत में रखे जाने का मुद्दा लोकसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन सोमवार को भी विपक्षी सदस्यों ने सदन में उठाया था और हंगामा किया था। उन्होंने स्पीकर ओम बिरला से सरकार को अब्दुल्ला को तत्काल रिहा करने का आदेश देने का अनुरोध किया था। इस मुद्दे पर विरोध जताते हुए कांग्रेस के सदस्यों ने सदन से बर्हिगमन भी किया था।

प्रमुख खबरें

Horoscope 06 December 2025 Aaj Ka Rashifal: सभी 12 राशियों का कैसा रहेगा आज का दिन, पढ़ें आज का राशिफल

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई