पेगासस मामले में दिख रही विपक्षी एकता, राहुल गांधी बोले- नहीं करेंगे किसी तरह का समझौता

By अंकित सिंह | Jul 28, 2021

पेगासस जासूसी मामले को लेकर आज भी संसद के दोनों सदनों में विपक्ष का हंगामा जारी है। हंगामे की वजह से दोनों सदनों की कार्यवाही बाधित रही है। विपक्ष लगातार इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से जवाब मांग रहा है। तो वहीं सरकार का कहना है कि विपक्ष सदन चलने दे, वह सभी चर्चा को तैयार है। इन सबके बीच राहुल गांधी ने पेगासस जासूसी मामले को लेकर बड़ा बयान दिया है। राहुल गांधी ने कहा है कि पेगासस जासूसी कांड को लेकर वह किसी तरह का समझौता नहीं करेंगे। जासूसी कांड को लेकर 10 दलों की ओर से नोटिस दिया जाएगा जिस पर राहुल गांधी का भी हस्ताक्षर होगा। सूत्र बता रहे हैं कि पेगासस मामले को लेकर विपक्षी एकता देखने को मिल सकती है। सभी दल इस मामले को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में है। इससे पहले विपक्षी दलों के नेताओं ने दोनों सदनों में कई मुद्दों और हंगामे को लेकर एक बैठक की। इस बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, मलिकार्जुन खड़गे और अधीर रंजन चौधरी भी मौजूद रहे। सूत्र बता रहे हैं कि बैठक में कांग्रेस के अलावा डीएमके, एनसीपी, शिवसेना, आरजेडी, समाजवादी पार्टी, आम आदमी पार्टी जैसे कई दल मौजूद रहे।

 

प्रमुख खबरें

RCB vs CSK IPL 2024: आरसीबी ने चेन्नई सुपर किंग्स का सपना तोड़ा, बेंगलुरु ने 9वीं बार प्लेऑफ के लिए किया क्वालीफाई

Kashmir में आतंक का डबल अटैक, शोपियां में पूर्व सरपंच को गोलियों से भूना, पहलगाम में जयपुर से आए दपंत्ति को बनाया निशाना

Shah ने BJP और उसके छद्म सहयोगियों को नेशनल कॉन्फ्रेंस को हराने का निर्देश दिया: Omar

विपक्षी दलों के नेताओं को जेल भेजने में Congress अव्वल : Chief Minister Mohan Yadav