Oscars 2020: Brad Pitt और Laura Dern को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर्स का अवॉर्ड मिला

By रेनू तिवारी | Feb 10, 2020

लॉस एंजिलिस। Oscars 2020 Winners: ऑस्कर 2020 (Oscar 2020) में एक्टर ब्रैड पिट को फिल्म 'Once Upon A Time In Hollywood' के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवार्ड मिला है और लॉरा डर्न सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेत्री चुनी गई। यहां रविवार रात आयोजित 92वें अकादमी पुरस्कार समारोह में अभिनेता को सर्वश्रेष्ठ सह-अभिनेता की श्रेणी में ऑस्कर मिला। इससे पहले बतौर निर्माता 2014 में उन्हें उनकी फिल्म ‘12 इयर्स ए स्लेव’ के लिए सर्वश्रेष्ठ फिल्म की श्रेणी में ऑस्कर मिला था। पिट ने पुरस्कार स्वीकार करते हुए कहा, ‘‘ मुझे क्लिफ बूथ (फिल्म में उनके किरदार का नाम) के स्वभाव से प्यार है। लोगों में अच्छाई को देखना, मुश्किलों को स्वीकार करना लेकिन सर्वश्रेष्ठ के लिए...’’ वहीं सर्वश्रेष्ठ सह-अभिनेत्री की श्रेणी में लॉरा डर्न ने बाजी मारी।

इसे भी पढ़ें: हिंदी सिनेमा में महिलाओं के लिए उम्र के मुताबिक किरदारों की कमी: जीनत अमान

उन्हें फिल्म ‘मैरिज स्टोरी’ में नोरा फैनशॉ का बेहतरीन किरदार निभाने के लिए यह पुरस्कार मिला है। संयोग से डर्न को उनके जन्मदिन के अवसर पर यह पुरस्कार मिला है और इसे स्वीकार करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘ यह मेरे जन्मदिन का अभी तक का सबसे बेहतरीन तोहफा है।’’ वहीं बोंग जून-हो को फिल्म ‘पैरासाइट’ के लिए सर्वश्रेष्ठ मौलिक पटकथा की श्रेणी में ऑस्कर मिला है। इसके अलावा फिल्म ‘टॉय स्टोरी 4’ को ‘एमिनेटिड फीचर फिल्म’ की श्रेणी में ऑस्कर मिला, एनिमेशन स्टूडियो ‘पिक्सार’ का इस श्रेणी में यह 10वां ऑस्कर है।

इस साल की ऑस्कर अवार्ड विनर लिस्ट (Oscars 2020 Winners List):

बेस्ट पिक्चरः 'पैरासाइट (Parasite)' को बेस्ट पिक्चर का अवॉर्ड. यह सर्वोच्च सम्मान पाने वाली 'पैरासाइट' पहली विदेशी फिल्म है.

बेस्ट एक्टरः जोआक्विन फीनिक्स (Joker)

बेस्ट एक्ट्रेसः रेनी जेलवेगर (Judy)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- लॉरा डर्न

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- ब्रैड पिट (Once Upon A Time In Hollywood) 

बेस्ट ऑरिजनल स्क्रीनप्ले- बोंग जॉन हो, हां जिन (Parasite)

बेस्ट अडॉप्टेड स्क्रीनप्ले- टाइका बाइटिटी (Jo Jo Rabbit)

बेस्ट एनिमेटिड फीचर- टॉय स्टोरी 4 (Toy Story 4)

बेस्ट डाक्यूमेंट्री फीचर- अमेरिकन फैक्ट्री

बेस्ट डाक्युमेंट्री शॉर्ट- Learning To Skateboard In A Warzone (If You're A Girl) 

बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट- The Neighbour's Window

बेस्ट एनिमेटिड शॉर्ट- Hair Love

टिप्पणियां

बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन- Once Upon A Time In Hollywood

बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन- Little Women

प्रमुख खबरें

Baramati में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताई समस्याएं, Ajit-Sunetra से जनता को बड़ी उम्मीदें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला