Japan समेत अन्य G7 देशों ने रूस पर प्रतिबंध बढ़ाया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 25, 2023

जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और जी7 देशों में शामिल अन्य देशों के नेताओं ने रूस-यूक्रेन युद्ध के एक साल पूरा होने के पर आयोजित समूह के ऑनलाइन सम्मेलन के दौरान रूस पर अतिरिक्त पाबंदियां लगाने को मंजूरी दे दी। जापान के विदेश मंत्रालय के अनुसार जी7 ने एक बयान में कहा कि नेताओं ने “यूक्रेन के लिए हमारे राजनयिक, वित्तीय और सैन्य समर्थन को गति देने, रूस और उसके युद्ध के प्रयासों का समर्थन करने वालों पर पाबंदियां बढ़ाने” और दुनिया के बाकी हिस्सों विशेष रूप से सबसे कमजोर लोगों पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभाव का मुकाबला करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

जी7 में जापान के अलावा कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली,ब्रिटेन और अमेरिका शामिल हैं। इस साल जी7 के अध्यक्ष के रूप में किशिदा ने यह घोषणा भी की कि जापान रूस पर अतिरिक्त प्रतिबंध लगाएगा, जिसमें करीब 120 व्यक्तियों और संगठनों की संपत्तियों को जब्त करना और सैन्य उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल किए जा सकने वाले ड्रोन व अन्य सामग्रियों के निर्यात पर प्रतिबंध लगाना शामिल है।

प्रमुख खबरें

Vijay Hazare Trophy: विराट कोहली का मैच बेंगलुरु में नहीं देख पाएंगे फैंस, जानें क्या है मुख्य कारण

India-Bangladesh बवाल में कूदा रूस, भड़कते हुए कट्टरपंथियों पर कर दिया बड़ा ऐलान

CUET 2026: सीयूईटी 2026 के शेड्यूल में होंगे कई बदलाव, जानिए कैलेंडर पर क्या है अपडेट

Aneet Padda ने सैयारा को-स्टार Ahaan Panday को जन्मदिन की बधाई खास तरह से दी, जानें पोस्ट में क्या लिखा?