दक्षिण भारत में बढ़ रहा है कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप, रोते-बिलखते परिजनों की डराने वाली तस्वीर

By रेनू तिवारी | May 11, 2021

दिल्ली, महाराष्ट्र के बाद कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप दक्षिण भारत में देखने को  मिला। पिछले 24 घंटें में दक्षिण के राज्यों में लाखों लोग संक्रमित हुए है। कर्नाटक और तमिलनाडु में बड़ी संख्या में कोरोना मरीज संक्रमित हुए हैं। कर्नाटक में कोरोना वायरस 47 हजार से भी ज्यादा केस सामने आये हैं। यह आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। एक बार फिर अस्पतालों में मरीज की संख्या बढ़ती जा रही है। दवाइयों की मांग ज्यादा बढ़ गयी है। वहीं तमिलनाडु में भी 30 हजार के लगभग नये केस रोजाना सामने आ रहे हैं। तमिलनाडु की ताजा तस्वीरें दिखाती है कि तमिलनाडु के हालात कितने भयानक होते जा रहे हैं। अस्पतालों में ऑक्सीजन के कारण लोग दम तोड़ रहे हैं। ऐसे में लोग अपने परिजनों को बचाने के लिए ऑस्पताल के बाहर कोरोना की दवाई औरऑक्सीजन की तलाश में भटक रहे हैं। 

डरा रही है  तमिलनाडु की तस्वीरें

 तमिलनाडु चेन्नई के गवर्नमेंट किलपुक मेडिकल कॉलेज में बड़ी संख्या में लोग अपने परिवार के सदस्यों के लिए रेमेडिसविर लेने के लिए खड़े हैं। कोरोना काल में ये सभी अपनी जान को जोखिम में डाल कर अपने परिजनों को बचाने के लिए कोरोना दवाई को लेने का इंतजार कर रहे हैं। यह तस्वीरें डराने वाली है।

बढ़ रहे हैं दक्षिण भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों के मामले 

तमिलनाडु में सोमवार को कोरोना वायरस के 28,978 नए मामले आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 14,09,237 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों में संक्रमण के कारण 232 लोगों की मौत हो गई, जिससे राज्य में मृतक संख्या 15,880 तक पहुंच गई। अधिकारी ने बताया कि दिन में 20,904 मरीज बीमारी से ठीक हो गए, जिससे अब तक तमिलनाडु में ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 12,40,968 हो गई जबकि 1,52,389 रोगियों का उपचार चल रहा है। उधर, कर्नाटक में सोमवार को कोविड-19 के 39,305 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में अब तक कुल 19,73,683 मामले सामने आ चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, इसी अवधि में कोविड-19 के 596 मरीजों की मौत होने से राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 19,372 हो गई। इसके मुताबिक, राज्य में सोमवार को 32,188 और मरीजों के ठीक होने के साथ ही अब तक ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 13,83,285 हो गई। कर्नाटक में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 5,71,006 है।

प्रमुख खबरें

सरकार विपणन वर्ष 2023-24 में 20 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दे : ISMA

Jio, Airtel, Vodafone Idea 96,317 करोड़ रुपये की स्पेक्ट्रम नीलामी में भाग लेंगी

Justice SK Mishra बने GST अपीलीय न्यायाधिकरण के पहले अध्यक्ष, वित्त मंत्री ने दिलाई शपथ

Madhya Pradesh में कांग्रेस ने की जोरदार वापसी, भाजपा को भी क्लीन स्वीप की आस