केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के वायरल वीडियो से ब्राह्मण समाज में आक्रोश

By राजीव शर्मा | Jan 26, 2022

मेरठ में मंगलवार को ब्राहम्ण समाज के लोगों ने भाजपा के मंत्री और मुजफ्फरनगर से सांसद डॉ. संजीव बालियान का पुतला फूंककर विरोध जताया। कमिश्नरी चौराहा पर ब्राह्मण समाज के लोग एकजुट हुए और मंत्री का पुतला फूंका। वर्ल्ड ब्राह्मण फाउंडेशन के बैनर तले समाज के लोगों ने मंत्री का पुतला फूंका। ब्राह्मण समाज के लोगों ने कहा कि संजीव बालियान एक मंत्री हैं, सांसद हैं जिम्मेदार पद को संभाल रहे हैं। जिन ब्राह्मण का वोट लेकर वो सांसद बने, चुनाव जीते उन्हीं पर गलत टिप्पणी कर रहे हैं। उस बिरादरी के लिए मुर्दाबाद के नारे लगाते हैं,ब्राह्मण समाज मुर्दाबाद कहते हैं।


वही पुतला फूंकने वाले मुकेश शर्मा ने कहा कि संजीव बालियान ने ब्राह्मण समाज के खिलाफ ये बयान दिया है जो गलत है, पूरा ब्राह्मण जाति में इसका विरोध करता है। भाजपा को आने वाले चुनाव में इसका खामियाजा उठाना पड़ेगा। हम अपने समाज में इसकी चेतावनी देंगे और जन- जन तक इसको पहुचाएंगे अगर मंत्री ने पूरे समाज से सामूहिक माफी नहीं मांगी तो पूरा ब्राह्मण समाज इसका विरोध करके भाजपा को वोट का बहिष्कार करेगी।उन्होंने यहाँ तक क़हा की ब्राह्मण समाज भाजपा को वोट नहीं देगा। पीएम ऐसे मंत्री को हटाएं। विरोध करने वाले दयानंद शर्मा ने कहा कि मंत्री ने मंच पर सार्वजनिक रूप से खड़े होकर हमारे समाज को गाली दी है। हम ऐसे नेता को वोट नहीं देंगे। मंत्री ने ब्राह्मण समाज को बुरा शब्द कहा, गाली दी है। ये अच्छा नहीं हैं, ब्राह्मण ऐसे नहीं है। हम भाजपा का बहिष्कार करेंगे। मंत्री होकर ब्राह्मण के लिए ऐसी भाषा बोलने वाले को हम वोट नहीं देंगे।


दरहसल,रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है। यह वीडियो मेरठ में भाजपा की जन विश्वास यात्रा के दौरान एक चौराहे का है। संजीव बालियान सहित अन्य भाजपा के नेता मंच पर दिखाई दे रहे हैं।इस दौरान जिस व्यक्ति ने ब्राह्मणो पर गलत टिप्पणी की उस व्यक्ति को मंत्री बालियान बताया जा रहा है। वीडियो में मंत्री बालियान पंडितवाद मुर्दाबाद कहते हुए नजर आ रहे हैं।


मंगलवार को मेरठ में पहुंचे मंत्री संजीव बालियान ने इस मुद्दे पर सफाई देते हुए कहा कि उस ऑडियो, वीडियो में उनकी आवाज नहीं हैं, वो लोग कौन हैं इसकी जांच कराई जा रही है। लेकिन मेरा नाम लेकर अफवाह फैलाई जा रही है। मंत्री ने कहा कि उस वीडियो को मैं ट्वीट कर चुका हूं, मैं इन बातों के खिलाफ है ये सब बातें नहीं होना चाहिए। मुद्दों पर राजनीति होना चाहिए, मैं उस समाज का बहुत सम्मान करता हूं।


प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील