मध्य प्रदेश में डेंगू का कहर, इस साल 2,400 से अधिक मामले आए सामने

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 12, 2021

भोपाल। मध्य प्रदेश में इस साल अब तक डेंगू के 2,400 से अधिक मामले आए हैं जिनमें से वर्तमान में 95 मरीजों का राज्य के विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है। वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम अधिकारी डॉ. हिमांशु जायसवार ने पीटीआई-भाषाको बताया कि अस्पतालों में डेंगू के मरीजों की भर्ती दर लगभग 20 फीसदी है। उन्होंने कहा, ‘‘इस साल एक जनवरी से अब तक मध्य प्रदेश में 2,400 से ज्यादा लोग डेंगू की चपेट में आ चुके हैं।’’ जायसवार ने बताया कि इस साल मंदसौर जिले में सबसे ज्यादा 800 लोग डेंगू की चपेट में आए हैं जिनमें से 150को अस्पतालों में भर्ती कराया गया। 

इसे भी पढ़ें: डेंगू प्रभावित फिरोजाबाद के नगर स्वास्थ्य अधिकारी निलंबित, आठ झोलाछाप डॉक्टरों के क्लीनिक सील 

अधिकारी ने कहा कि इसके बाद दूसरे नंबर पर जबलपुर जिले में डेंगू के 325मामले सामने आए हैं, जबकि बाकी मामले राज्य की राजधानी भोपाल, इंदौर, आगर मालवा एवं रतलाम जिलों सहित अन्य क्षेत्रों में सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस साल अब तक डेंगू से चार लोगों की मौत हुई है जो अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे।

प्रमुख खबरें

RCB vs CSK IPL 2024: आरसीबी ने चेन्नई सुपर किंग्स का सपना तोड़ा, बेंगलुरु ने 9वीं बार प्लेऑफ के लिए किया क्वालीफाई

Kashmir में आतंक का डबल अटैक, शोपियां में पूर्व सरपंच को गोलियों से भूना, पहलगाम में जयपुर से आए दपंत्ति को बनाया निशाना

Shah ने BJP और उसके छद्म सहयोगियों को नेशनल कॉन्फ्रेंस को हराने का निर्देश दिया: Omar

विपक्षी दलों के नेताओं को जेल भेजने में Congress अव्वल : Chief Minister Mohan Yadav