पाकिस्तान में इमरान खान की पार्टी के 250 से अधिक कार्यकर्ता गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 25, 2022

लाहौर। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के इस्लामाबाद में प्रस्तावित विशाल मार्च से एक दिन पहले मंगलवार को पंजाब प्रांत में हुई झड़प में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी के 250 से अधिक कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया। झड़प में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई। सरकार पर मध्यावधि चुनाव कराने के लिए दबाव बनाने को लेकर खान ने 25 मई को राजधानी इस्लामाबाद में मार्च का आह्वान किया है।

इसे भी पढ़ें: अमेरिकी स्कूल में बच्चों का कत्लेआम! टेक्सास में स्कूल में गोलीबारी, 19 बच्चों समेत 21 लोगों की मौत

पंजाब सरकार के प्रवक्ता अताउल्लाह तरार ने कहा, ‘‘पंजाब पुलिस ने अब तक प्रांत में पीटीआई के 250 से अधिक कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है।’’ हालांकि, उन्होंने पीटीआई के इस दावे का खंडन किया कि सिर्फ पंजाब में 1,000 से अधिक पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है। तरार ने कहा कि कार्रवाई जारी है तथा और गिरफ्तारियों की संभावना है। उन्होंने कहा, ‘‘सरकार पंजाब के किसी भी व्यक्ति को इमरान खान के लंबे मार्च में शामिल होने की अनुमति नहीं देगी, जिसका उद्देश्य देश की शांति को भंग करना है।’’

इसे भी पढ़ें: नेपाल-भारत संबंधों पर ‘प्रख्यात व्यक्तियों के समूह’ की रिपोर्ट दोनों प्रधानमंत्रियों को सौंपी जाएगी

विपक्षी दल पीटीआई के सूचना सचिव और पूर्व संघीय मंत्री फवाद चौधरी ने कहा कि पुलिस ने पार्टी के 1,100 नेताओं और कार्यकर्ताओं के आवासों पर छापेमारी की। उन्होंने कहा, ‘‘सभी फासीवादी हथकंडों के बावजूद, पीटीआई का ‘आजादी मार्च’ बुधवार को इस्लामाबाद पहुंचेगा।’’ लाहौर में पुलिस कांस्टेबल कमाल अहमद पीटीआई कार्यकर्ताओं के साथ उनके घरों पर छापेमारी के दौरान हुई झड़प में मारे गए। सत्तारूढ़ पीएमएल-एन नेतृत्व ने पुलिसकर्मी की मौत के लिए पूर्व प्रधानमंत्री खान को जिम्मेदार ठहराया।

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा