अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने बताया किन-किन चुनौतियों से निपटना होगा जरूरी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 25, 2020

वाशिंगटन। अमेरिका की नव निर्वाचित उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने कहा है कि विश्व भर में अमेरिका का नेतृत्व पुनः स्थापित करने के लिए घरेलू चुनौतियों से पार पाना आवश्यक है। हैरिस ने डेलावेयर स्थित विलमिंगटन में मंगलवार को संवाददाताओं से कहा, “नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन और मैं हमेशा से यह जानते थे कि चुनाव के बाद व्हाइट हाउस में हमारा सामना कई अप्रत्याशित चुनौतियों से होगा।” उन्होंने कहा, “इन चुनौतियों का सामना करने के साथ ही हमें महामारी पर नियंत्रण पाना है, जिम्मेदारी के साथ अर्थव्यवस्था को खोलना है और यह सुनिश्चित करना है कि कामकाजी लोगों को इसका लाभ मिले।”

इसे भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप ने स्वीकार की हार ! आगामी प्रशासन को सत्ता हस्तांतरित करने की तैयारी शुरू करने को कहा

हैरिस ने कहा, “हम यह भी जानते हैं कि यहां घरेलू चुनौतियों से निपटना आवश्यक है, तभी हम विश्व भर में अपने नेतृत्व को पुनः स्थापित कर पाएंगे।” उन्होंने कहा, “हम इसके लिए तैयार हैं। हमें अमेरिका के समर्थकों को पुनः एक मंच पर लाना होगा और परस्पर सहयोग को पुनर्जीवित करना होगा। हमें अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति के संस्थानों का पुनर्निर्माण करना होगा और उन्हें मजबूत करना होगा। यह संस्थान हमारे राष्ट्रीय हितों की रक्षा करते हैं। हमें जलवायु परिवर्तन के खतरे का भी सामना करना होगा।” हैरिस ने कहा कि वह इन मुद्दों को गंभीरता से लेती हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने पूरे करियर में लोगों की सुरक्षा के मुद्दों को लेकर काम किया है।

प्रमुख खबरें

BMC elections: CM Fadnavis का बड़ा दावा, बोले- Mahayuti में जल्द सुलझेगा गतिरोध, गठबंधन तय

बॉर्डर पर फटा चीनी रॉकेट लॉन्चर, सैनिकों के उड़ गए चिथड़े

मौलाना पर ED का एक्शन, लंदन में साजिश, यूपी के मदरसे से ले रहा था सैलरी

Matrubhoomi: 3000 चीनी सैनिक से भिड़ गए भारत के 120 जवान, जब 18 हजार फीट की ऊंचाई पर हुई Border फिल्म जैसी लड़ाई