2,000 रुपये के नोट को चलन से बाहर करने पर औवैसी ने साधा मोदी पर निशाना, पूछे पांच सवाल

By अंकित सिंह | May 20, 2023

एआईएमआईए प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा 2,000 रुपये के नोटों को चलन से वापस लेने के कदम को लेकर सरकार पर सवाल खड़े किए। आरबीआई ने अधिसूचित किया कि बैंक 30 सितंबर तक 2,000 रुपये के नोटों को बदल देंगे। आरबीआई के कदम को लेकर विपक्ष ने केंद्र पर निशाना साधा। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने जहां 2,000 रुपये के नोट को 500 रुपये और 1,000 रुपये के नोटों को बंद करने के 'मूर्खतापूर्ण फैसले' को छिपाने के लिए 'बैंड-ऐड' बताया, वहीं ममता बनर्जी ने इसे 'भारतीय से अरब डॉलर का धोखा' करार दिया।

 

इसे भी पढ़ें: RBI के 2000 रुपये के नोट वापस लिए जाने की घोषणा पर आया BRS का बयान, फैसले को बताया बेतुका और अतार्किक


ओवैसी ने भी शनिवार को आरबीआई के फैसले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पांच सवाल किए। उन्होंने पीएमओ को टैग करते हुए एक ट्वीट किया। उन्होंन लिखा- शीर्ष अर्थशास्त्री पीएम मोदी से पांच सवाल:- आपने 2000 का नोट सबसे पहले क्यों पेश किया? क्या हम उम्मीद कर सकते हैं कि 500 ​​के नोट जल्द ही वापस ले लिए जाएंगे? 70 करोड़ भारतीयों के पास स्मार्टफोन नहीं है। वे डिजिटल भुगतान कैसे करते हैं? डेमो 1.0 और 2.0 करने में बिल गेट्स के स्वामित्व वाले बेटर दैन कैश एलायंस की क्या भूमिका है? क्या एनपीसीआई को चीनी हैकर्स द्वारा हैक किया जा रहा है? यदि हां, तो युद्ध होने पर भुगतान का क्या होगा?

 

इसे भी पढ़ें: दो हजार रुपये का नोट वापस लेने से काले धन पर लगेगी लगाम: RBI ex-deputy governor


सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘कुछ लोगों को अपनी गलती देर से समझ आती है… 2000 रुपये के नोट के मामले में भी ऐसा ही हुआ है। लेकिन इसकी सज़ा इस देश की जनता और अर्थव्यवस्था ने भुगती है।” इसी ट्वीट में यादव ने कहा है, “शासन मनमानी से नहीं, समझदारी और ईमानदारी से चलता है।” दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी 2000 के नोट का इस्तेमाल बंद करने के लिए केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट किया, “पहले बोले 2000 का नोट लाने से भ्रष्टाचार बंद होगा। अब बोल रहे हैं 2000 का नोट बंद करने से भ्रष्टाचार ख़त्म होगा। इसीलिए हम कहते हैं, प्रधानमंत्री पढ़ा लिखा होना चाहिए। एक अनपढ़ पीएम को कोई कुछ भी बोल जाता है। उसे समझ आता नहीं है। भुगतना जनता को पड़ता है।” 

प्रमुख खबरें

Bangladesh में सांप्रदायिक हिंसा भड़की, दो हिंदुओं की भीड़ ने ली जान, भारत में रोष

Ashish Limaye का कमाल: साधारण परिवार से आकर एशियाई गोल्ड जीतकर भारत को दी नई पहचान, घुड़सवारी का बढ़ा क्रेज़

Hardik Pandya का दोहरा अवतार: मैदान पर धमाकेदार वापसी, बाहर भी दिखाया संयम

Vijay Hazare Trophy में 14 साल के वैभव की बिजली जैसी पारी: 84 गेंदों में 190 रन, तोड़ डाले कई बड़े रिकॉर्ड