Owaisi ने पार्टी नेताओं से कहा, ‘‘ तेलंगाना विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू करें ’’

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 03, 2023

हैदराबाद। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने अपने पार्टी के नेताओं से तेलंगाना में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू करने को कहा है। ओवैसी ने कहा कि उनकी पार्टी राजस्थान और कर्नाटक के आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगी। एआईएमआईएम के 65वें स्थापना दिवस पर हैदराबाद में बृहस्पतिवार को आयोजित एक जनसभा में ओवैसी ने पार्टी नेताओं से कहा, ‘‘ इस बात को समझिए कि विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है।’’

इसे भी पढ़ें: Faridabad में सड़क हादसे में छह लोगों की मौत

उन्होंने भरोसा जताया कि उनकी पार्टी साल के अंत में होने वाले तेलंगाना विधानसभा चुनाव के जरिये सदन में अपनी ताकत बढ़ाने में सफल रहेगी। वर्तमान में 119 सदस्यीय तेलंगाना विधानसभा में एआईएमआईएम के सात विधायक हैं। ओवैसी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर राज्य में नफरत के संदेश के साथ आगे बढ़ने का आरोप लगाया। उन्होंने उम्मीद जताई कि तेलंगाना की जनता विधानसभा चुनाव में भाजपा को बाहर का रास्ता दिखाएगी।

प्रमुख खबरें

GOAT इंडिया टूर 2025: लियोनल मेसी ने वीडियो साझा कर भारत को कहा धन्यवाद

FIFA The Best Awards 2025: डेम्बेले और बोनमती बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

IND vs SA लखनऊ टी20: भारत की 14वीं सीरीज़ जीत या दक्षिण अफ्रीका की वापसी

IPL Auction 2026: अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, करोड़पति क्लब में धमाकेदार एंट्री