By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 19, 2025
जम्मू कश्मीर पुलिस के मादक पदार्थों रोधी कार्य बल ने केंद्र शासित प्रदेश में मादक पदार्थों की तस्करी में कथित संलिप्तता के आरोप में दिल्ली स्थित एक दवा कंपनी के मालिक को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया, मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के खिलाफ एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए मादक पदार्थों रोधी कार्य बल (एएनटीएफ) ने दक्षिणी दिल्ली निवासी और एक फार्मा कंपनी के मालिक जतीश बब्बर को पकड़ा। वह कई मादक पदार्थों और मन:प्रभावी पदार्थों से जुड़े मामलों में संलिप्त है।
उन्होंने बताया कि आरोपी एक कुख्यात मादक पदार्थ तस्कर है और जम्मू के एएनटीएफ थाने में दर्ज तीन अलग-अलग एनडीपीएस (स्वापक औषधि और मन प्रभावी पदार्थ अधिनियम) मामलों में शामिल था।
प्रवक्ता ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बब्बर एक फार्मा कंपनी के मालिक के रूप में अपनी स्थिति का दुरुपयोग करते हुए मन:प्रभावी पदार्थों की अवैध खरीद और आपूर्ति में सक्रिय रूप से शामिल था। उन्होंने कहा, एक बड़े अंतरराज्यीय मादक पदार्थों की तस्करी नेटवर्क में उसकी बड़ी भूमिका प्रतीत होती है। जांच जारी है।