Congress CWC Meeting में अचानक बेहोश हुए पी चिदंबरम, अब कैसी है तबीयत?

By अभिनय आकाश | Apr 09, 2025

कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक और अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) के राष्ट्रीय अधिवेशन के दौरान अहमदाबाद के साबरमती आश्रम में मंगलवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम गर्मी के कारण बेहोश हो गए। पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री को पार्टी कार्यकर्ताओं ने अस्पताल पहुंचाया। यह घटना उस समय हुई जब कांग्रेस नेता साबरमती आश्रम में प्रार्थना सभा में भाग ले रहे थे। जब चिदंबरम बेहोश हो गए तो उन्हें अन्य नेताओं ने एंबुलेंस में बिठाया और अस्पताल ले जाया गया। 79 वर्षीय कांग्रेस नेता के बेटे कार्ति चिदंबरम ने बाद में एक्स पर कहा कि उनके पिता ठीक हैं और डॉक्टर उनकी जांच कर रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस सांसद Karti Chidambaram ने अमेरिकी प्रतिबंधों पर कहा,

उन्होंने एक्स पोस्ट में कहा कि अहमदाबाद में अत्यधिक गर्मी और निर्जलीकरण के कारण मेरे पिता को बेहोशी की शिकायत हुई थी और उन्हें ज़ाइडस अस्पताल में निगरानी में रखा गया है। डॉक्टर उनके मापदंडों की समीक्षा कर रहे हैं जो वर्तमान में सामान्य हैं। इससे पहले दिन में चिदंबरम सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय स्मारक पर कांग्रेस कार्यसमिति की विस्तारित बैठक में शामिल हुए।

प्रमुख खबरें

भारत में परमाणु ऊर्जा क्षेत्र निजी कंपनियों के लिए खुला, संसद से नया कानून पास

Bangladesh: शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद ढाका में हिंसा, भारत-बांग्लादेश रिश्तों पर असर

निफ्टी और सेंसेक्स में चार दिन बाद तेजी, वैश्विक संकेतों से बाजार को सहारा

Adani Group का बड़ा दांव: एयरपोर्ट कारोबार में पांच साल में ₹1 लाख करोड़ निवेश की योजना