जीएसटी प्रभाव के बारे में अपने व्यापारियों से पूछे भाजपाः चिदंबरम

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 26, 2017

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने जीएसटी एवं नोटबंदी को समर्थन करने वाले भाजपा के प्रस्ताव को लेकर उस पर निशाना साधते हुए कहा है कि यह ‘जनता की राय की पूरी तरह से अवमानना’ है। चिदंबरम ने सोमवार को ट्वीट किया, ‘‘भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने जीएसटी के क्रियान्वयन का समर्थन किया। उनको अपनी पार्टी में व्यापारियों और उद्योगपतियों से बात करनी चाहिए।’’

उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा नोटबंदी का समर्थन किया जाना ‘जनता की राय की पूरी तरह अवहेलना’ है। भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में छह सूत्री एजेंडा पारित किया गया जिसमें जीएसटी लागू किए जाने की सराहना भी शामिल है। इसमें यह भी दावा किया गया कि राजग सरकार ने भ्रष्टाचार और कालेधन को लेकर अपना वादा पूरा किया है।

 

प्रमुख खबरें

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मिले असम के मुख्यमंत्री, विकास और कल्याणकारी पहलों पर हुई चर्चा

BMC चुनावों के लिए तारीखों का हो गया ऐलान, देखें पूरा शेड्यूल

भारत ने बनाई 300 प्रोडक्ट की सूची, दोस्त रूस कभी नहीं भूलेगा ये एहसान!

वोट चोरी के मुद्दे पर विपक्ष में दो फाड़, उमर अब्दुल्ला बोले: यह कांग्रेस का मुद्दा, INDIA Bloc का इससे कोई लेना-देना नहीं