फिल्म ‘पद्मावत’ को 2018 ‘ताइपे गोल्डन होर्स फिल्म उत्सव’ में चुना गया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 22, 2018

मुंबई। फिल्मकार संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ का ‘ताइपे गोल्डन होर्स फिल्म उत्सव’ में आधिकारिक रूप से चयन किया गया है। आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इसकी घोषणा की गई। इस पर लिखा गया, ‘‘प्रसन्न, अभिभूत और अविश्वसनीय रूप से धन्य। ‘पद्मावत’ को 2018 ताइपे गोल्डन होर्स फिल्म उत्सव में आधिकारिक रूप से चुना गया है।’’ फिल्म में रणवीर सिंह ने सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी, शाहिद कपूर ने रावल रतन सिंह और दीपिका पादुकोण ने महारानी पद्मावती की भूमिका निभाई है।

 

फिल्म में राजपूती आन-बान और शान को खूब बढ़ाचढ़ाकर दिखाने की कोशिश की गई है। राजपूत कटी गर्दन के बावजूद लड़ते दिखाए गए हैं। गोरा सिंह और बादल के किरदार राजपूती शान की कहानी कहते हैं। राजा रतन सिंह की पीठ में कई तीर घुस जाते हैं, लेकिन वो मुंह के बल नहीं गिरते, उनकी मौत जब होती है तो वो घुटने के बल बैठकर, सीना ताने आकाश की तरफ देख रहे होते हैं। महारानी पद्मावती की शान में खूब कसीदे काढ़े गए हैं। करणी सेना वाले अगर फिल्म देखकर विरोध की सोचते तो चार लोग भी सड़क पर नहीं आते।

प्रमुख खबरें

Araria Lok Sabha Seat: लगातार दूसरी बार खिलेगा कमल या रंग लाएगा राजद का MY समीकरण

तमिलनाडु में चलती ट्रेन से गिरी गर्भवती महिला की मौत

पाकिस्तान में हुआ बड़ा सड़क हादसा, सवारियों से भरी बस खाई में गिरी, 20 यात्रिओं की मौत

भारत दौरे पर आएगी दक्षिण अफ्रीका टीम, भारतीय महिला टीम खेलेगी टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज