Pahalgam Attack: तीन अन्य स्थानों की आतंकियों ने की थी रेकी, बैसरन घाटी में दो दिन पहले से थे मौजूद

By अंकित सिंह | May 01, 2025

पहलगाम आतंकी हमले में शामिल आतंकवादियों ने हमले के लिए पहलगाम में बैसरन घाटी के अलावा तीन अन्य स्थानों की भी रेकी की थी। यह बात राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की जांच में सामने आई है। हालांकि, सूत्रों ने बताया कि तीन अन्य स्थानों, अरु घाटी, एक मनोरंजन पार्क और बेताब घाटी पर हमला करने की उनकी योजना को वहां सुरक्षा बलों की मौजूदगी के कारण विफल कर दिया गया। सूत्रों ने यह भी बताया कि 22 अप्रैल को हुए हमले से दो दिन पहले आतंकवादी बैसरन घाटी में मौजूद थे, जिसमें 26 पर्यटकों की जान चली गई थी।

 

इसे भी पढ़ें: टेंशन के बीच अमेरिकी विदेश मंत्री ने जयशंकर और शहबाज शरीफ को मिलाया फोन, जानें क्या हुई बात?


यह भी पता चला है कि चार ओवरग्राउंड वर्कर्स (OGW) ने आतंकवादियों को घटनास्थलों की रेकी करने में मदद की थी। पहलगाम आतंकी हमले की जांच आगे बढ़ने के साथ ही अधिकारियों ने अब तक करीब 20 OGW की पहचान कर ली है, जबकि कुछ को गिरफ्तार भी किया गया है। हमले के सिलसिले में कुल 186 लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। 22 अप्रैल को हथियारबंद आतंकवादियों ने कश्मीर के ऐतिहासिक पहलगाम में पर्यटकों पर गोलीबारी करके दहशत फैला दी। 

 

इसे भी पढ़ें: बिश्नोई गैंग की बदले की धमकी, हाफिज सईद की उड़ी नींद, पाकिस्तान सरकार ने बढ़ाई देश के सबसे बड़ा दुश्मन की सुरक्षा


हमले में मारे गए लोगों की पत्नियों और अन्य रिश्तेदारों ने बाद में मीडिया के सामने खुलासा किया कि आतंकवादियों ने पर्यटकों को गोली मारने से पहले उनके नाम और धर्म के बारे में पूछा। उन्होंने कथित तौर पर उन लोगों से भी कलमा पढ़ने को कहा, जिन्होंने कहा कि वे मुस्लिम समुदाय से हैं। आतंकवादियों ने उन लोगों को गोली मार दी, जिन्होंने कहा कि वे हिंदू हैं और उनके रिश्तेदारों, खासकर महिलाओं को सरकार को यह सब बताने के लिए कहा।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील