पाकिस्तान को ‘खुश’ कर रहे हैं हवाई हमले के सबूत मांगने वाले: मोदी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 08, 2019

गाजियाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुलवामा हमले के बाद बालाकोट में किए गए हवाई हमले का सबूत मांगने के लिए विपक्षी दलों की निंदा करते हुए कहा कि पाकिस्तान सरकार ने हवाई हमले के बारे में खुद सबसे पहले ट्वीट किया था और उनकी सरकार ने कभी इसका श्रेय लेने की कोशिश नहीं की। मोदी ने कहा कि 2008 में मुंबई में आतंकी हमले के बाद पूर्व की सरकार ने कुछ नहीं किया। अगर लोग ऐसी घटनाओं का ऐसा ही जवाब चाहते तो वे उन्हें (मोदी को) नहीं चुनते। 

 

विभिन्न विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करने के बाद उन्होंने यहां जनसभा में कहा, ‘‘जब आतंकवादियों ने पुलवामा में हमारे 40 जवानों को मार डाला तो क्या मोदी को चुप रहना चाहिए था ? अगर पहले की सरकार की तरह मैंने बर्ताव किया होता तो लोग मुझे क्यों चुनते?’’ उन्होंने कहा, ‘‘क्या पाकिस्तान ने ऐसा कर (ट्वीट) बेवकूफी की। भारत के 130 करोड़ लोग मेरे सबूत हैं। पाकिस्तान को खुश करना बंद करें।’’

 

प्रमुख खबरें

भारतीय स्पिनर छोटे प्रारूपों में गेंद को स्पिन की जगह तेज करा रहे : Muralitharan

ICICI बैंक का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 18.5 प्रतिशत बढ़कर 11,672 करोड़ रुपये पर

India नैदानिक परीक्षण के लिए आकर्षक गंतव्य बन रहा : दवा उद्योग

फिडे ने विश्व चैंपियनशिप मुकाबले के लिए बोली प्रक्रिया शुरू की, लगभग 80 करोड़ रुपये का बजट रखा