आतंकवादी संगठनों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करें पाकिस्तान: अमेरिका

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 27, 2017

वाशिंगटन। अमेरिका में विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने आज बताया कि ट्रंप प्रशासन ने पाकिस्तान से स्पष्ट रूप से कहा है कि वह आतंकवादी संगठनों के खिलाफ ‘‘निर्णायक’’ कार्रवाई करें और अपनी सरजमीं पर पनाहगाहों का खात्मा करें। विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन हाल ही में अफगानिस्तान, पाकिस्तान और भारत की अपनी पहली यात्रा करके लौटे हैं। इसके एक दिन बाद विदेश विभाग की प्रवक्ता हीथर नोर्ट ने कहा, ‘‘हमने कई बार पाकिस्तान से यह कहा है कि उसे अपनी सीमाओं के भीतर आतंकवादी संगठनों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई कनी चाहिए।’’

विदेश यात्रा के अंतिम चरण जिनेवा में एक संवाददाता सम्मेलन में टिलरसन ने कहा कि अमेरिका ने आतंकवादियों पर जानकारी साझा की है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने गुरूवार को विदेश मामलों पर नेशनल असेंबली स्टैंडिंग कमेटी के साथ एक बैठक में कहा कि पाकिस्तान ना तो अमेरिका के सामने आत्मसमर्पण करेगा और ना ही अपनी संप्रभुत्ता से समझौता करेगा। आसिफ ने दावा किया कि अमेरिका ने पाकिस्तान को कोई विशेष ‘‘इच्छा सूची’’ नहीं दी है।

अमेरिका ने 75 वांछित आतंकवादियों की सूची सौंपी हैं और पाकिस्तान पर इस बात के लिए जोर दिया है कि वह हक्कानी नेटवर्क पर कड़ा रुख अपनाए। आसिफ की टिप्पणियों पर एक सवाल के जवाब में प्रवक्ता ने कहा कि टिलरसन ने अपनी यात्रा के दौरान पाकिस्तानी नेतृत्व के सामने अमेरिका की ‘‘उम्मीदों’’ को रखा।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील