PAK vs AFG: एक बार फिर शर्मसार हुआ पाकिस्तान, अफगानिस्तान ने परास्त कर तोड़ा ये रिकॉर्ड

By Kusum | Sep 03, 2025

एशिया कप 2025 शुरू होने से पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम का हाल दिख गया है। दरअसल, त्रिकोणीय टी20 सीरीज के पहले मैच में ही अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को हरा कर बड़ी जीत दर्ज की है। इस मैच के बाद अफगानिस्तान टीम ने पहले यूएई और अब पाकिस्तान को पटखनी देकर ये साबित कर दिया कि हार बस एक संयोग थी। शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 18 रन से हरा दिया।


170 रन का लक्ष्य हासिल करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने 8 के स्कोर पर सैम अयूब के रूप में अपना पहला विकेट गंवाया। वह बिना खाता खोले ही आउट हो गए। इसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। बल्लेबाज अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके। लगातार विकेट गिरने के कारण से जरूरी रन रेट ऊपर जाता रहा और पाकिस्तान पर दबाव बढ़ता रहा। पाकिस्तान 20 ओवर में 9 विकेट पर 151 रन बना पा और 18 रन से हार गई। 


इस जीत के साथ अफगान टीम  ने पाकिस्तान की टीम का एक बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। दरअसल, अफगानिस्तान अब एक ही मैदान पर सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाली टीम बन गई है। उनसे पाकिस्तान का ये रिकॉर्ड तोड़दिया है। शारजाह के मैदान पर अफगान टीम की ये 19वीं जीत है। 


हालांकि, पाकिस्तान के खिलाड़ियों में साहिबजादा फरहान 18, फखर जमां 25, कप्तान सलमान अली आगा 20 रन ही बना पाए और अपना विकेट गंवा बैठे। हारिस रऊफ ने आखिर में आकर 16 गेंद पर नाबाद 36 रन बनाए। अगर ये पारी नहीं आई होती तो पाकिस्तान की हार और बड़ी होती। अफगानिस्तान ने 169 रन के बचाव के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी। टीम के अनुभवी गेंदबाजों मोहम्मद नबी, राशिदा खान, फजलहक फारूखी और नूर अहमद ने बेहद किफायती गेंदबाजी करते हुए विकेट लिए। 


दूसरी तरफ अफगानिस्तान के लिए राशिद खान ने 4 ओवर में 30 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। तो नबी ने 4 ओवर में 20 रन देकर 2, नूर अहमद ने 4 ओवर में 20 रन देकर 2, फजलहक फारूखी ने 3 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट झटके। 

प्रमुख खबरें

बोल रहे थे मोदी, अचानक रोका भाषण, फिर जो कहा- हिले 57 मुस्लिम देश!

बांग्लादेशी नेताओं पर भड़के हिमंत बिस्वा सरमा, भारत विरोधी टिप्पणियों पर दे दी सख्त चेतावनी

जहरीली हवा के बीच दिल्ली सरकार का बड़ा ऐलान: निर्माण श्रमिकों को ₹10,000 की मदद, आंशिक वर्क फ्रॉम होम के निर्देश

आरोप हवा में तैरते रहे, कानून ने ज़मीन पर मज़बूती से अपना दबदबा बनाए रखा, सिंघवी ने ED-बीजेपी पर साधा निशाना