ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे फखर जमान और सलमान आगा

By Kusum | Oct 19, 2023

पाकिस्तान के चोटिल सलामी बल्लेबाज फखर जमां और अस्वस्थ ऑलराउंडर सलमान अली आगा शुक्रवार को यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप मैच में चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। जमान घुटने की चोट से उबर रहे हैं जबकि सलमान बुखार से पीड़ित हैं।

पाकिस्तान के मीडिया मैनेजर ने गुरुवार को एक बयान में कहा,‘‘फखर जमां का घुटने की चोट के लिए इलाज चल रहा है। उम्मीद है कि वह अगले सप्ताह चयन के लिए उपलब्ध रहेगा।’’

बयान में कहा गया है, ‘‘सलमान अली आगा को बुधवार को अभ्यास सत्र के बाद बुखार हो गया था और वह उससे उबर रहे हैं। टीम के अन्य खिलाड़ी खेलने के लिए फिट हैं।’’

जमां अभी तक केवल एक मैच खेल पाए हैं। हैदराबाद में नीदरलैंड के खिलाफ खेले गए पाकिस्तान के शुरुआती मैच में उन्होंने 12 रन बनाए थे। इसके बाद उनकी जगह अब्दुल्ला शफीक को टीम में लिया गया। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 113 और भारत के खिलाफ 20 रन बनाए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।  

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील