पाकिस्तान: खैबर पख्तूनख्वा में टीटीपी के 13 आतंकवादी मारे गए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 25, 2025

पाकिस्तान की सेना ने बुधवार को खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के डेरा इस्माइल खान जिले के दराबन क्षेत्र में गोपनीय सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में प्रतिबंधित आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के 13 आतंकियों को मार गिराया।

सेना की मीडिया शाखा के अनुसार, यह अभियान दक्षिण वजीरिस्तान से सटे क्षेत्र में ‘फितना अल-खवारिज’ नाम से पहचाने जाने वाले आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर किया गया। यह नाम टीटीपी के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

मारे गए आतंकी कई आतंकवादी घटनाओं में शामिल थे, जिनमें दिसंबर 2023 में दराबन में हुआ आत्मघाती हमला, सरकारी अधिकारियों और आम नागरिकों का अपहरण और हत्या शामिल है।

अभियान के दौरान आतंकियों से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हुआ। सेना ने बताया कि इलाके में अब भी सघन तलाशी अभियान (सैनिटाइजेशन ऑपरेशन) जारी है ताकि अन्य छिपे हुए आतंकियों को भी ढूंढा जा सके।

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची