पाक और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने यूक्रेन, अफगानिस्तान तथा व्यापार पर की चर्चा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 01, 2022

 लंदन|  ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष शहबाज शरीफ से द्विपक्षीय व्यापार और रूस-यूक्रेन युद्ध सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की है। शरीफ के पिछले महीने प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार दोनों नेताओं की बातचीत हुई। डाउनिंग स्ट्रीट ने कहा कि दोनों नेताओं के बीच यह बातचीत सोमवार शाम को हुई जो क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मामलों पर केंद्रित रही।

पाकिस्तान में ब्रिटेन के नये व्यापार दूत की भूमिका के संबंध में भी दोनों प्रधानमंत्रियों ने चर्चा की। जॉनसन ने काबुल पर तालिबान के कब्जे के बाद अफगान लोगों को ब्रिटेन भेजने में मदद के लिए पाकिस्तान को धन्यवाद दिया।

डाउनिंग स्ट्रीट के एक प्रवक्ता के अनुसार दोनों नेता पिछले 75 साल के संबंधों को और मजबूत बनाने और व्यापार तथा निवेश को बढ़ावा देने पर सहमत हुए।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री शरीफ ने यूक्रेन में संकट को दूर करने के लिए ब्रिटेन के प्रयासों की सराहना की। बाद में शरीफ ने ट्वीट किया, ‘‘धन्यवाद प्रधानमंत्री। हमारे उत्कृष्ट द्विपक्षीय संबंधों को परिभाषित करने वाले विभिन्न मुद्दों पर आपसे बातचीत कर मुझे बहुत अच्छा लगा।’’

उन्होंने लिखा, ‘‘मेरी सरकार व्यापार, वाणिज्य, संस्कृति, निवेश और ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में नये सहयोग के जरिये ब्रिटेन के साथ अपने संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने की इच्छुक है।

प्रमुख खबरें

Assam Government ने एससी, एसटी और अन्य समुदायों को दो बच्चे के नियम से छूट दी

Vladimir Putin के डिनर पर Shashi Tharoo हुए शामिल, खड़गे-राहुल गांधी को न्योता नहीं? कांग्रेस ने लगाया सरकार पर प्रोटोकॉल उल्लंघन का आरोप

भारत वैश्विक आर्थिक महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर: Ram Nath Kovind

Ukraine Crisis को लेकर लगातार तीसरे दिन बैठक करेंगे अमेरिकी और यूक्रेनी अधिकारी