IND vs PAK: इस पूर्व भारतीय कप्तान ने पाकिस्तान को लताड़ा, बताया सातवें दर्जे की टीम

By Kusum | Sep 21, 2025

भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में एशिया कप 2025 के सुपर-4 राउंड मुकाबला खेला जाएगा। पाकिस्तान की टीम ज्यादा दबाव में है क्योंकि इससे पहले लीग चरण मैच में उसे भारत के हाथों करारी हाथ झेलने को मिली थी। 


भारतके पूर्व कप्तान कृष श्रीकांत ने पाकिस्तान की तीखी आलोचना करते हुए उसे सातवें दर्जे की टीम करार दिया। श्रीकांत ने हाँ कि, पाकिस्तान का किसी भी प्रकार का खतरा भारत पर नहीं है। अपने यूट्यूब चैनल पर श्रीकांत ने कहा कि पाकिस्तान को टॉस स्तरीय टीमों के बजाय सहायक देशों के साथ खेलना चाहिए।

 

पाकिस्तान को प्रमुख टीमों के साथ नजर नहीं आना चाहिए। उन्हें सहायक देशों के साथ रखो और किसी अन्य टीम को उनकी जगह दो। ये पाकिस्तान के लिए सम्मान की बात है कि वो इतने प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का हिस्सा है।


पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने आगे कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच अब प्रतिद्वंद्विता नहीं बची है। उन्होंने कहा कि, दर्शकों को अब भारत-पाकिस्तान के मैच आकर्षित नहीं करते हैं। ये पाकिस्तान टीम कोई खतरा नहीं पैदा करती। ये चेन्नई लीग के सातवें दर्जे की टीम की तरह है। 


श्रींका ने पाकिस्तान के हेड कोच माइक हेसन की भी आलोचना की और कहा कि उनकी लीडरशिप में गलत राह पर है। पूर्व कप्तान ने कहा कि, हेसन बार-बार बता रहा है कि कैसे वो अच्छी टीम थी और भारत के खिलाफ दुर्भाग्यशाली रहे। मगर उनके मार्गदर्शन में पाकिस्तान कहीं नहीं जाने वाला है।  

प्रमुख खबरें

PM से कोई नहीं पूछता कि वह कहां घूम रहे हैं? राहुल गांधी की जर्मनी यात्रा का इमरान मसूद ने किया बचाव

Sansad Diary: लोकसभा में VB-G Ram G बिल पर चर्चा, परमाणु ऊर्जा बिल पास

Shaurya Path: Prithviraj Chavan ने Operation Sindoor की सफलता पर सवाल उठाकर सीधे-सीधे Indian Armed Forces का अपमान किया है

भारत में मैन्युफैक्चरिंग घट रही है, इसे मजबूत करने...जर्मनी में BMW बाइक की सवारी करते हुए राहुल ने क्या कहा?