Pakistan Army Chief ने चुनाव प्रक्रिया में हस्तक्षेप के बेबुनियाद आरोपों पर निराशा जताई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 06, 2024

पाकिस्तान के शीर्ष सैन्य अधिकारी ने मंगलवार को इस बात को लेकर निराशा जताई कि राजनीति और मीडिया, खासकर सोशल मीडिया का एक वर्ग चुनाव प्रक्रिया में हस्तक्षेप के ‘बेबुनियाद आरोपों’ से सशस्त्र बलों को ‘बदनाम’ कर रहा है।

थल सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने यह टिप्पणी की। उन्होंने पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के अध्यक्ष शहबाज शरीफ के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के एक दिन बाद रावलपिंडी स्थित सेना मुख्यालय में आयोजित 263वें कोर कमांडर्स कॉन्फ्रेंस (सीसीसी) की अध्यक्षता की।

सेना के एक बयान के अनुसार, उन्होंने यह भी कहा कि सुरक्षा बलों ने चुनाव कराने के लिए एक सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराया। पाकिस्तान में आठ फरवरी को आम चुनाव हुए थे, जिसमें व्यापक पैमाने पर धांधली होने के आरोप हैं।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील