भारत नहीं आएंगे पाकिस्तान के ओलंपिक विजेता अरशद नदीम, नीरच चोपड़ा ने दिया था न्योता

By Kusum | Apr 24, 2025

साउथ एशियाई सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप को फिर से स्थगित कर दिया गया है। रांची के बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में 3-5 मई को होने वाले इस चैंपियशिप को पिछले सात महीने में दो बार स्थगित कर दिया गया है। 


इससे पहले ये चैंपियनशिप पिछले साल 4-6 अक्टूबर को होना था। हालांकि, इसके आयोजन से कुछ हफ्ते पहले ही इसको स्थगित कर दिया गया था। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, पाकिस्तानी खिलाड़ियों को वीजा मिलने में देरी हो रही है, जिसके कारण इस चैंपियनशिप को बार-बार टालना पड़ रहा है। 


वहीं एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के सचिव संदीप मेहता द्वारा जारी एक पत्र में कहा गया है कि तीन से पांच ई के बीच झारखंड की राजधानी रांची में होने वाले दक्षिण एशियाई सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप को स्थगित कर दिया गया है। 4 अप्रैल 2025 को जारी किए गए पत्र के मुताबिक, चैंपियनशिप की तारीखों की घोषणा जल्द ही की जाएगी। 

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील