By अभिनय आकाश | May 02, 2025
जिस वक्त भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। एक छोटी सी चिंगारी जंग भड़का सकती है। ठीक उसी वक्त पाकिस्तान से 150 ट्रक भारत की सीमा में घुसने की तैयारी कर रहे हैं। पाकिस्तान इन 150 ट्रकों से इतना डर गया है कि हार मानकर इन्हें भारत भेजने का ऐलान कर दिया है। आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच एक जबरदस्त खेल हुआ है। इस खेल में तीन किरदार तालिबान, 150 ट्रक और पानी वाली सर्जिकल स्ट्राइक ये तीनों एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। दरअसल, पहलगाम हमले के बाद भारत पाकिस्तान पर ताबड़तोड़ डिप्लोमैटिक हमले कर रहा है। पानी बंद करना और अटारी बार्डर को बंद करना इनमें सबसे प्रमुख फैसले रहे हैं। भारत ने 25 अप्रैल के दिन अटारी-वाघा सीमा बंद कर दी। लेकिन इस फैसले के चलते अफगानिस्तान से भारत आ रहे 150 ट्रक पाकिस्तान में फंस गए।
अफगानिस्तान अमूमन भारत को सामान एक्सपोर्ट करने के लिए अमूमन पाकिस्तान से होकर आता है। लेकिन भारत ने सीमा बंद कर दी और ये ट्रक पाकिस्तान में फंस गए। सूत्रों की माने तो ऐसे में पाकिस्तान ने मौके का फायदा उठाते हुए इन ट्रकों और इनमें भरे सामानों पर कब्जा करने की कोशिश की। रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान ने ट्रक वालों को परेशान करना शुरू कर दिया। शायद भिखारी मुल्क पाकिस्तान की नजर ट्रक में रखे करोड़ों के सामान पर थी। पाकिस्तान इन ट्रक वालों को इसलिए भी परेशान कर रहा होगा क्योंकि अफगानी तालिबान ने पहलगाम हमले की निंदा की थी। लेकिन फिर अचानक एक ऐसी तस्वीर आ गई कि जिसने पाकिस्तान के होश उड़ा दिए। पाकिस्तान को डर लग गया कि भारत की तरह अफगानिस्तान भी नदियों का पानी रोकने वाला है।
अब आपको सिलसिलेवार ढंग से सब बताते हैं। 22 अप्रैल को पाकिस्तान ने पहलगाम में हमला करवाया। 23 अप्रैल को अफगानिस्तान के तालिबान शासन ने हमले की निंदा कर दी। अफगानिस्तान के इस्लामी अमीरात का विदेश मंत्रालय जम्मू और कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में पर्यटकों पर हाल ही में हुए हमले की कड़ी निंदा करता है और शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता है। ऐसी घटनाएं क्षेत्रीय सुरक्षा और स्थिरता सुनिश्चित करने के प्रयासों को कमजोर करती हैं। फिर 25 अप्रैल को भारत ने बॉर्डर बंद कर दिया और इसी फैसले के बाद ये ट्रक पाकिस्तान में फंस गए थे।
27 अप्रैल को अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी ने काबुल में भारतीय विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव आनंद प्रकाश से मुलाकात कर ली। जाहिर सी बात है कि भारत और अफगानिस्तान ने पहलगाम, पाकिस्तान और इन ट्रकों पर बात की होगी। लेकिन सूत्रों के मुताबिक इस मुलाकात में एक और ऐसी बात हुई जिसने पाकिस्तान को हिला कर रख दिया। दरअसल, तालिबान ने भारत से अफगानिस्तान में कुछ रुके हुए प्रोजेक्ट्स को दोबारा शुुरू करने की बात कही है। इनमें सबसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट में अफगानिस्तान की नदियों पर बांध बनाना है। ये डैम उन नदियों पर बनने हैं जिनका पानी अफगानिस्तान से पाकिस्तान जाता है।