पाकिस्तान क्या बांग्लादेश को अपना 'कबाड़' फाइटर जेट चिपकाने की तैयारी में है? डील को लेकर इस्लामाबाद में हुई मीटिंग

By अभिनय आकाश | Jan 08, 2026

बांग्लादेश और पाकिस्तान के वायु सेना प्रमुखों ने ढाका को जेएफ-17 लड़ाकू विमान की बिक्री से संबंधित संभावित समझौते पर बातचीत की। पाकिस्तानी सेना के प्रेस विंग का हवाला देते हुए, डेली स्टार ने बुधवार को बताया कि वार्ता इस्लामाबाद में हुई। पाकिस्तान के वायु सेना प्रमुख जहीर अहमद बाबर सिद्धू और उनके बांग्लादेशी समकक्ष हसन महमूद खान ने चीन के साथ संयुक्त रूप से विकसित बहु-भूमिका लड़ाकू विमान जेएफ-17 थंडर की खरीद पर विस्तृत चर्चा की। डेली स्टार के अनुसार,जारी बयान में आगे कहा गया है कि इस्लामाबाद ने ढाका को सुपर मुश्शक ट्रेनर विमान की त्वरित डिलीवरी के साथ-साथ एक संपूर्ण प्रशिक्षण और दीर्घकालिक सहायता प्रणाली का आश्वासन दिया है।

इसे भी पढ़ें: Pakistan ने ट्रंप से मिलने के लिए खर्च किए 45 करोड़, आखिर खुल गया युद्ध विराम का राज

यह बैठक बांग्लादेश में पाकिस्तान के उच्चायुक्त इमरान हैदर द्वारा 28 दिसंबर को ढाका के स्टेट गेस्ट हाउस में मुख्य सलाहकार प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस से शिष्टाचार भेंट करने के कुछ ही समय बाद हुई। मुख्य सलाहकार के प्रेस विंग के अनुसार, बैठक के दौरान पाकिस्तान के उच्चायुक्त ने कहा कि ढाका-कराची के बीच सीधी उड़ानें जनवरी में शुरू होने की उम्मीद है। बैठक में दोनों पक्षों ने व्यापार, निवेश और विमानन के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के साथ-साथ सांस्कृतिक, शैक्षिक और चिकित्सा आदान-प्रदान को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा की, ताकि दोनों दक्षिण एशियाई देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत किया जा सके।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान गाजा जाए या न जाए, हमास की इस्लामाबाद में एंट्री जरूर हो चुकी है!

इसके अलावा अक्टूबर में, पाकिस्तान की संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी (सीजेसीएससी) के अध्यक्ष, जनरल साहिर शमशाद मिर्जा ने बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस से शिष्टाचार मुलाकात की। मुख्य सलाहकार के प्रेस विंग ने एक बयान में कहा, बैठक के दौरान उन्होंने बांग्लादेश-पाकिस्तान संबंधों से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा की, जिनमें द्विपक्षीय व्यापार, निवेश और रक्षा सहयोग का बढ़ता महत्व शामिल हैदोनों देशों के बीच साझा ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और जन-संबंधों पर जोर देते हुए, जनरल मिर्जा ने कई क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करने की पाकिस्तान की इच्छा व्यक्त कीउन्होंने बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच व्यापार, संपर्क और निवेश के विस्तार की अपार संभावनाओं का उल्लेख किया

प्रमुख खबरें

Reliance Jio का मेगा आईपीओ तोड़ेगा सारे रिकॉर्ड? शेयर बाज़ार में अब तक का सबसे बड़ा इश्यू लाने की तैयारी।

Arsenal vs Liverpool मैच में बड़ा विवाद, मार्टिनेली के अनस्पोर्टिंग व्यवहार पर मचा बवाल

Malaysia Open 2026: PV Sindhu सेमीफाइनल में, शीर्ष जोड़ी सतविक-चिराग का सफर हुआ खत्म

Iran Protests: खामेनेई के खिलाफ आजादी की गूंज, इंटरनेट ब्लैकआउट के बीच सड़कों पर संग्राम