फूट गया पाकिस्तान के पाप का घड़ा: दिनेश शर्मा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 26, 2019

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में हमला करने के लिये वायुसेना की सराहना करते हुए आज कहा कि पड़ोसी देश का पाप का घड़ा भर चुका था जो आज फूट गया।

शर्मा ने यहां बातचीत में कहा  पाकिस्तान का पाप का घड़ा भर चुका था और आज यह फूट गया। आज की कार्रवाई के लिये वायुसेना बधाई की पात्र है। सशस्त्र बल हमारे गौरव का प्रतीक हैं। हर भारतीय नागरिकों को वायुसेना पर गर्व है। उन्होंने कहा  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिखाया कि जब दृढ़ निश्चय वाला कोई नेता कोई निर्णय लेने की इच्छाशक्ति रखता है तो देश की सुरक्षा मजबूत हो जाती है। 

इसे भी पढ़ें: देश सुरक्षित हाथों में है, देश से ऊपर कुछ भी नहीं है: नरेंद्र मोदी

 

शर्मा ने बताया कि यह सही है कि हम अहिंसा में विश्वास रखते हैं, लेकिन अगर कोई आतंकवाद फैलाएगा तो हम हाथ पर हाथ रखकर नहीं बैठेंगे। अगर दुश्मन हम पर गोली चलाएगा तो पलटकर हम भी गोली दागेंगे। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से अपील की कि वे धर्म, जाति तथा दलगत भावनाओं से ऊपर उठकर देश के लिये एकजुट हों।

 

प्रमुख खबरें

Baramati में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताई समस्याएं, Ajit-Sunetra से जनता को बड़ी उम्मीदें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला