पाकिस्तान की खेल बिरादरी ने हनीफ को अंतिम विदाई दी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 13, 2016

कराची। पाकिस्तान के शीर्ष क्रिकेटर, खिलाड़ी और चर्चित लोग देश के पूर्व क्रिकेट कप्तान और महान बल्लेबाज हनीफ मोहम्मद की अंत्येष्टि में शामिल हुए। कइयों ने इस बात पर दुख जताया कि हनीफ को उनके जीवनकाल में वह पहचान नहीं मिली जिसके वह हकदार थे। 81 साल के हनीफ का गत गुरूवार को एक स्थानीय अस्पताल में निधन हो गया। वह लंबे समय से फेफड़े के कैंसर और इससे जुड़ी दूसरी तकलीफों से जूझ रहे थे।

 

अंत्येष्टि में कई पूर्व क्रिकेट कप्तान- जावेद मियांदाद, वसीम बारी, सईद अनवर एवं मोइन खान, स्क्वैश के महान खिलाड़ी जहांगीर खान, हॉकी ओलंपियन हनीफ खान, इस्लाहुद्दीन सिद्दीकी और समीउल्लाह सहित अन्य शामिल हुए। पूर्व कप्तान के घर के पास हुई अंत्येष्टि के दौरान सरकारी गणमान्य हस्तियां और मंत्री भी मौजूद थे।

प्रमुख खबरें

India-China Relation | किसी तीसरे पक्ष की भूमिका नहीं, चीन के झूठे प्रचार का पर्दाफाश, भारत ने बताई सीजफायर की सच्चाई

Abhinav Bindra की अध्यक्षता वाले कार्यबल ने खेल प्रशासन की कमियां बताई, Mansukh Mandaviya ने कहा सुधार करेंगे

सनातन संस्कृति, भारत एवं संघ के विरुद्ध गढ़े जा रहे हैं झूठे विमर्श

Harmanpreet Kaur के अर्धशतक से भारत जीता, श्रीलंका को 5-0 से हराकर किया सूपड़ा साफ किया