पाकिस्तान को आतंकवादियों को पनाह देना बंद करना चाहिए: दिग्विजय सिंह

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 11, 2025

कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने शनिवार को भारत व पाकिस्तान के बीच गोलीबारी और सैन्य कार्रवाइयों को रोकने के लिए बनी सहमति का स्वागत किया और कहा कि पड़ोसी देश को आतंकवादियों को पनाह देने से बचना चाहिए।

सिंह ने कहा, “दोनों देशों के बीच दुश्मनी इसलिए बढ़ गई है क्योंकि पाकिस्तान खुलेआम आतंकवादियों को पनाह देता है। हम (पड़ोसी देश के) प्रधानमंत्री और पाकिस्तान सरकार से अपील करते हैं कि वे आतंकवादियों को पनाह देना बंद करें क्योंकि अगर आप ऐसा करेंगे तो जो कुछ हुआ है, वह फिर से होगा।”

कांग्रेस नेता ने पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी प्रशिक्षण केंद्रों की पहचान करने तथा उन सुविधाओं पर सटीक हमले करने के लिए सशस्त्र बलों व खुफिया एजेंसियों को बधाई दी।

उन्होंने कहा, “भारतीय सेना ने नागरिक इलाकों को नहीं बल्कि केवल आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया। इसके लिए उन्हें बधाई।” इससे पहले दिन में विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने भारत और पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशकों द्वारा शनिवार शाम पांच बजे से जमीन, हवा और समुद्र पर सभी तरह की गोलीबारी तथा सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमत होने की घोषणा की थी।

प्रमुख खबरें

अहमदाबाद के तीन स्कूलों को बम की धमकी मिली; पुलिस हाई अलर्ट पर

ईडी की छवि धूमिल हो गई, नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर शिवकुमार ने साधा निशाना

बोल रहे थे मोदी, अचानक रोका भाषण, फिर जो कहा- हिले 57 मुस्लिम देश!

बांग्लादेशी नेताओं पर भड़के हिमंत बिस्वा सरमा, भारत विरोधी टिप्पणियों पर दे दी सख्त चेतावनी