T20 World Cup: पाकिस्तान की जीत ने सेमीफाइनल के समीकरण को उलझाया, अब भारत को हर हाल में जीतना होगा अगला मैच, जानें पूरा गणित

By अभिनय आकाश | Nov 03, 2022

शादाब खान के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान ने बारिश से प्रभावित टी20 विश्व कप मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को डकवर्थ लुईस पद्धति से 33 रन से शिकस्त देकर अपनी सेमीफाइनल की उम्मीदें जीवंत रखीं। पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 नवंबर को खेले गए मुकाबले का परिणाम आने के बाद सेमीफाइनल की जंग थोड़ी और उलझ गई। दक्षिण अफ्रीका पर पाकिस्तान की 33 रनों की जीत के साथ ही अब बाबर आजम की टीम भी सेमीफाइनल की रेस में आ खड़ी हुई है। वहीं भारत का अगला मुकाबला करो या मरो में तब्दील होता नजर आ रहा है। भारत इस ग्रप 2 में 6 अंकों के साथ टॉप पर है। दक्षिण अफ्रीका के 5 अंक हैं और उसका स्थान दूसरा है। पाकिस्तान की जीत के बाद वो बांग्लादेश के साथ 4 अंक हासिल किए हैं। पाकिस्तान और बांग्लादेश ग्रुप में तीसरे और चौथे स्थान पर हैं। जिम्बाब्बे के 3 अंक और नीदरलैंड के 2 अंक हैं और वे दोनों क्रमश: पांचवे और छठे स्थाप पर हैं। 

इसे भी पढ़ें: विराट कोहली गजब है और टी20 विश्व कप में उसका रिकॉर्ड और भी गजब है : वाटसन

पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका के मैच में क्या हुआ? 

शादाब की 22 गेंद में 52 रन की आक्रामक पारी के दम पर पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 185 रन का स्कोर खड़ा किया। फिर शाहीन शाह अफरीदी (14 रन देकर तीन विकेट) और शादाब (16 रन देकर दो विकेट) ने दक्षिण अफ्रीका के शीर्ष क्रम को झकझोर दिया जिससे दक्षिण अफ्रीका की टीम 14 ओवर में नौ विकेट पर 108 रन ही बना सकी। डकवर्थ लुईस पद्धति के हिसाब से दक्षिण अफ्रीका को बारिश की बाधा के बाद 14 ओवर में जीत के लिये 142रन का लक्ष्य दिया गया। इस जीत से पाकिस्तान (चार अंक) ग्रुप दो में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है जबकि दक्षिण अफ्रीका (पांच अंक) शीर्ष पर चल रहे भारत (छह अंक) के पीछे दूसरे स्थान पर बरकरार है।

इसे भी पढ़ें: T 20 World Cup 2022 के दौरान सूर्यकुमार यादव का कमाल, टी20 के बने बॉस

साउथ अफ्रीका पर पाकिस्तान की जीत से भारत पर क्या पड़ेगा प्रभाव?

दक्षिण अफ्रीका को हराकर पाकिस्तान सेमीफाइनल की रेस में शुमार हो गया है। अब ऐसे में वो अपना आखिरी बचा ग्रुप मुकाबला भी बांग्लादेश से जीत लेता है तो उसके प्वाइंट 6 अंक हो जाएंगे। पाकिस्तान का नेट रनरेट इस वक्त भारत से बेहतर है। यानी वो प्वाइंट टेबल में भारत से ऊपर पहुंच सकता है। भारत को अपना आखिरी ग्रुप मैच 6 नवंबर को जिम्बॉम्बे के साथ खेलना है। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका का सामना नीदरलैंड्स के साथ होगा। पाकिस्तान और बांग्लादेश भी इसी दिन आपस में भिड़ेंगे। इन मुकाबलों पर गौर करें तो दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान जीत जाएं तो वो प्वाइंट टेबल पर 7 और 6 अंक के साथ टॉप 2 में स्थान बना लेंगे। ऐसे में भारत को जिम्बाब्बे पर हर हाल में फतह हासिल करनी होगी। अगर भारत मैच जीतता है तो वो ग्रप में पहले नंबर पर रहते हुए सेमीफाइनल में जाएगा। लेकिन अगर जिम्बाब्बे कोई उलट फेर कर दे और पाक और अफ्रीका अपने आखिरी बचे मुकाबले में जीत हासिल कर ले तो भारत का खेल खराब हो सकता है। 

बारिश होने पर क्या होगा?

यदि भारत और जिम्बाब्बे के बीच का मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ जाता है तो ये भी भारत के पक्ष में जाएगा क्योंकि फिर अंकों का बंटवारा दोनों टीमों में होगा। भारत के अंत सात अंत हो जाएंगे जहां तक पाकिस्तान अपना आखिरी बचा मुकाबला जीत कर भी नहीं पहुंच सकता है।  

प्रमुख खबरें

NABARD Recruitment 2025: लाखों रुपये की सैलरी वाली नौकरी! बिना परीक्षा के होगा चयन, जल्द करें आवेदन

Hijab controversy: मायावती ने तोड़ी चुप्पी, घटना को बताया दुर्भाग्यपूर्ण, नीतीश कुमार को दी यह सलाह

भूलकर भी रात को इन लक्षणों को नजरअंदाज ना करें, कहीं आप डायबिटीज के शिकार तो नहीं!

80 साल पहले स्थापित वैश्विक व्यवस्था स्पष्ट रूप से बिखर रही, सिम्बायोसिस इंटरनेशनल के दीक्षांत समारोह में बोले जयशंकर