पाकिस्तानी कलाकारों का समर्थन नहीं करती: हेमा मालिनी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 05, 2016

मुंबई। भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध लगाने से जुड़े विवाद को लेकर अदाकारा-नेता हेमा मालिनी ने अपना रूख साफ करते हुए कहा कि वह बॉलीवुड में उनकी मौजूदगी का समर्थन नहीं करती हैं। मथुरा से भाजपा सांसद ने कहा कि वह हमेशा देश के लिए लड़ने वाले सैनिकों के साथ खड़ी रहेंगी। हेमा मालिनी ने लिखा है, ‘‘मैं कहना चाहूंगी कि मैं सौ प्रतिशत अपने देश के लिए लड़ने वाले और जान देने वाले अपने जवानों के साथ हूं और यहां काम करने वाले पाकिस्तानी कलाकारों का समर्थन नहीं करती हूं।’’ 

 

भारत की रक्षा सेवा कोशिशों की तारीफ करते हुए 67 वर्षीय अदाकारा ने कहा कि लोगों को सर्जिकल हमले के सबूत के लिए नहीं कहना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘हमारी सेना ने लक्षित हमला कर बेहतरीन काम किया है और पूरे देश को उनका समर्थन करना चाहिए। हमले के सबूत के लिए क्यों कहा जा रहा है?’’ हालांकि, मालिनी ने मुद्दे पर सावधानी पूर्वक प्रतिक्रिया देते हुए कहा था, ‘‘कलाकार होने के नाते मैं उनके काम की सराहना करती हूं लेकिन मैं इस पर टिप्पणी नहीं करना चाहती कि उन्हें यहां रहना चाहिए या देश छोड़कर चले जाना चाहिए।''

प्रमुख खबरें

BMC elections: CM Fadnavis का बड़ा दावा, बोले- Mahayuti में जल्द सुलझेगा गतिरोध, गठबंधन तय

बॉर्डर पर फटा चीनी रॉकेट लॉन्चर, सैनिकों के उड़ गए चिथड़े

मौलाना पर ED का एक्शन, लंदन में साजिश, यूपी के मदरसे से ले रहा था सैलरी

Matrubhoomi: 3000 चीनी सैनिक से भिड़ गए भारत के 120 जवान, जब 18 हजार फीट की ऊंचाई पर हुई Border फिल्म जैसी लड़ाई