भूलवश भारतीय क्षेत्र में घुसे पाकिस्तानी नागरिक को पाकिस्तान रेंजर्स को सौंपा गया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 28, 2024

भारतीय क्षेत्र में भूलवश घुसने वाले पाकिस्तानी नागरिक को मानवीय आधारों पर पाकिस्तान रेंजर्स के हवाले कर दिया गया है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक प्रवक्ता ने रविवार को यह जानकारी दी।

प्रवक्ता ने बताया कि बीएसएफ ने शनिवार को पंजाब के फाजिल्का जिले में सीमा बाड़ के निकट पाकिस्तानी नागरिक को हिरासत में लिया था। अधिकारी ने कहा कि पूछताछ के दौरान वह अंतरराष्ट्रीय सीमा से अनजान था और अनजाने में भारतीय क्षेत्र में आ गया था।

प्रवक्ता ने बताया कि छापेमारी के दौरान व्यक्ति के पास से कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी नागरिकों की अनुचित आवाजाही को रोकने को लेकर पाकिस्तान रेंजर्स के साथ एक फ्लैग मीटिंग आयोजित की गई। प्रवक्ता ने कहा कि उस व्यक्ति को मानवीय आधार पर और सद्भावना के तौर पर पाकिस्तान रेंजर्स को सौंप दिया गया।

प्रमुख खबरें

Congress के अंदर Aurangzeb की आत्मा दाखिल हो गई है, Amethi में बोले Yogi Adityanath

Indore में पहली बार BJP और कांग्रेस समर्थित NOTA के बीच चुनावी भिड़ंत

Uttar Pradesh : Barabanki जिले में बुजुर्ग दंपति का शव मिला, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका

Khalistani अलगाववादी Nijjar हत्या मामले में Canada में चौथा भारतीय नागरिक गिरफ्तार