पाकिस्तानी क्रिकेटर ने लगाए जय श्री राम के नारे तो भारतीय यूजर ने कहा- भाई इंडिया आजा

By निधि अविनाश | Mar 19, 2022

दानिश कनेरिया पाकिस्तान के हिंदू क्रिकेटर है और वह हर त्यौहार पर अपने फैंस को बधाई देते हैं। होली का भी त्यौहार आया और दानिश ने इस खास मौके पर ट्वीट करते हुए अपने फैंस को फेस्टिवल की शुभकामनाएं दी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- जय श्रीराम सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं। जैसे ही उन्होंने ये पोस्ट किया वैसे ही एक के बाद एक उन्हें बधाई देने के लिए लोग टूट पड़े।

दानिश का पाकिस्तान में रहते हुए जय श्री राम कहना भारतीयों को इतना ज्यादा पसंद आया कि लोगों ने उन्हें भारत आने का न्यौता दे डाला। कुछ ने तो उन्हें पाकिस्तान में बचकर रहने की सलहा दी। आपको बता दें कि, दानिश का यह पोस्ट काफी वायरल हो रहा है। एक ट्वीटर यूजर  ने दानिश के पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए लिखा- भाई तु इंडिया आजा। वहीं अन्य यूजर मनोज त्रिपाठी ने रिप्लाई करते हुए लिखा कि, जय श्री राम । आपको और आपके पूरे परिवार को होली की हार्दिक शुभकामनाएं और पाकिस्तान में रहकर जिस तरह आप साहस दिखाते है इस साहस को कोटि कोटि नमन । जय श्री राम। 

भगवान की कृपा बने रहे

ट्वीटर यूजर राजेश सनातनी ने दानिश के पोस्ट पर कमेंट करते हुए कहा कि, आपको और आपके पूरे परिवार को होली की बहुत-बहुत बधाई राम जी की कृपा आप पर बनी रहे #होली। वहीं एक यूजर ने दानिश को पाकिस्तान का पंसदीदा क्रिकेटर बताया है। आप भी देखें यूजर्स के कमेंट: 


प्रमुख खबरें

बांग्लादेश में हिंसा के बाद बंगाल में महाभारत! BJP-TMC में जुबानी जंग तेज, मिथुन का बड़ा आरोप

केमिकल ट्रीटमेंट से खराब हुए बाल? तो हफ्ते में एक बार ये जादुई हेयर मास्क ट्राई करें, घर बैठे पाएं सिल्की-शाइनी बाल!

करोड़ों के अय्यर को बेंच पर बैठाएगी RCB? कुंबले बोले - जीतने वाली टीम से छेड़छाड़ क्यों करें

सर्दी की सुबह को बनाएं लाजवाब: मूली-चावल की पूड़ी का अनोखा स्वाद, जानें आसान रेसिपी