Chennai के अस्पताल में Pakistani युवती के हृदय का सफल प्रत्यारोपण किया गया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 27, 2024

चेन्नई । पाकिस्तान की एक युवती को नयी दिल्ली के 69 वर्षीय अंगदान दाता से हृदय मिलने के बाद नया जीवन मिला है। चेन्नई शहर के एक अस्पताल में सर्जरी करने वाले चिकित्सकों ने कहा कि कराची की 19 वर्षीय युवती की हृदय प्रत्यारोपण सर्जरी सफलतापूर्वक हुई और उसे हाल ही में छुट्टी दे दी गई। युवती ने कहा, ‘‘मैं अब ठीक महसूस कर रही हूं। मुझे वीजा देने के लिए मैं भारत सरकार को धन्यवाद देती हूं। यहां मेरा हृदय प्रत्यारोपण हुआ।’’ उन्होंने नया जीवन देने के लिए भारतीय चिकित्सकों को भी धन्यवाद दिया। युवती की मां सनोबर ने कहा कि उनकी बेटी जब चेन्नई पहुंचीं तब वह बहुत बीमार थीं। 


उन्होंने कहा, ‘‘हमें आपातकालीन वीजा मिला...चिकित्सकों ने उसे बचा लिया।’’ यहां एमजीएम हेल्थकेयर के ‘इंस्टीट्यूट ऑफ हार्ट एंड लंग ट्रांसप्लांट’ के निदेशक डॉ के.आर. बालकृष्णन ने कहा कि वीजा मिलना कठिन था जबकि इससे अधिक मरीज के परिवार के लिए इलाज का खर्च वहन करना मुश्किल था। बालकृष्णन ने कहा, ‘‘मरीज की मां के पास न तो पैसे थे और न ही कोई संसाधन। बड़ी मुश्किल से, उन्होंने कुछ पैसों का इंतजाम किया और यहां आए। हमें मरीज के अस्पताल में भर्ती होने सहित उसके पूरे खर्च का ख्याल रखना था।’’ अस्पताल ने कहा कि इस साल जनवरी में युवती को नयी दिल्ली के एक मस्तिष्क रूप से मृत अवस्था वाले व्यक्ति से हृदय मिला और प्रत्यारोपण निशुल्क किया गया।

प्रमुख खबरें

Virat Kohli को आगामी T20 World Cup में पारी का आगाज करना चाहिए: Ganguly

Indian खिलाड़ियों को खेल-विशिष्ट सहयोगी स्टाफ से मदद मिलेगी: IOA प्रमुख Usha

LIC का अप्रैल में प्रीमियम संग्रह एक दशक में सर्वाधिक 12,384 करोड़ रुपये रहा

Telecom कंपनियां 28,200 फोन ब्लॉक करें, 20 लाख कनेक्शन का फिर से सत्यापन होः Department of Telecommunications