जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी घुसपैठिया सुरक्षा बलों की कार्रवाई में मारा गया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 05, 2025

जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की कार्रवाई में एक पाकिस्तानी घुसपैठिया मारा गया। बीएसएफ के एक प्रवक्ता के यह जानकारी दी। प्रवक्ता ने दावा किया कि इस कार्रवाई से सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश नाकाम हो गई।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि घुसपैठिया आर एस पुरा सेक्टर में सीमा चौकी अब्दुलियान में मारा गया। बीएसएफ के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘बीएसएफ के सतर्क जवानों ने चार और पांच अप्रैल की दरमियानी रात को एक घुसपैठिए को अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करते देखा।’’

उन्होंने कहा कि जवानों ने घुसपैठिए को रुकने को कहा लेकिन उसने उनकी बात नहीं मानी और आगे बढ़ता रहा। उन्होंने कहा, ‘‘बीएसएफ के जवानों ने खतरे को भांपते हुए घुसपैठिए को मार गिराया। घुसपैठिए की पहचान और मकसद का पता लगाया जा रहा है।’’

बीएसएफ के प्रवक्ता ने कहा कि इस घटना को लेकर पाकिस्तानी समकक्ष के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराया जा रहा है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बीएसएफ ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम और अन्य कानूनी औपचारिकताओं के लिए घटनास्थल से ले गई।

प्रमुख खबरें

Rajasthan : सिरोही में ब्लॉक मुख्य चिकित्साधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

परिस्थितिजन्य साक्ष्य से तभी सजा संभव जब दोष सिद्ध हो: Supreme Court

PM Modi ने Goa Liberation Day पर स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद किया

Kerala के वालयार में चोरी के संदेह में झारखंड निवासी की पीट-पीटकर हत्या