ब्रिटेन में सहपाठी की चाकू मारकर हत्या करने के जुर्म में पाकिस्तानी मूल के किशोर को आजीवन कारावास

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 23, 2025

उत्तरी इंग्लैंड के शेफील्ड स्थित स्कूल में 15 वर्षीय छात्र की चाकू से हत्या करने के जुर्म में ब्रिटेन में जन्मे और पाकिस्तानी मूल के एक स्कूली छात्र को बुधवार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई।

पहचान उजागर करने पर स्वतः लागू प्रतिबंध न्यायमूर्ति नाओमी एलेनबोगेन द्वारा हटाए जाने के बाद 15 वर्षीय मोहम्मद उमर खान का नाम साउथ यॉर्कशायर पुलिस ने सार्वजनिक किया।

‘शेफील्ड क्राउन अदालत’ में सजा पर सुनवाई के दौरान, न्यायाधीश ने फैसला सुनाया कि खान की पैरोल पर विचार करने से पहले उसे कम से कम 16 साल जेल में बिताने होंगे।

साउथ यॉर्कशायर पुलिस के वरिष्ठ जांच अधिकारी, डिटेक्टिव चीफ इंस्पेक्टर (डीसीआई) एंडी नोल्स ने कहा, ‘‘इस मुकदमे के दौरान एक अहम बात सामने आई जिसके मुताबिक खान को यह गलत विश्वास था कि चाकू रखने से वह सुरक्षित रहेगा या इससे उसका दर्जा बढ़ जाएगा।’’

अदालत को बताया गया कि चाकूबाजी की खबर के बाद तीन फरवरी की दोपहर शेफील्ड के ऑल सेंट्स कैथोलिक हाई स्कूल में पुलिस को बुलाया गया था। इस साल की शुरुआत में छह हफ्ते चले मुकदमे में पाया गया कि हार्वे विलगूज को चाकू मारा गया था और घटनास्थल पर ही खान को गिरफ्तार कर लिया गया था।

अदालत को पता चला कि कैसे एक हफ्ते पहले स्कूल में हुए एक झगड़े को लेकर दोनों लड़कों में झगड़ा हो गया था। खान ने हत्या से इनकार किया, लेकिन अगस्त में अदालत ने उसे दोषी पाया।

प्रमुख खबरें

Ek Deewane Ki Deewaniyat on OTT | सिनेमाघरों के बाद अब नेटफ्लिक्स पर छाया एक दीवाने की दीवानगी का खुमार, हर्षवर्धन-सोनम की जोड़ी का जलवा

VB-G RAM G Bill लोकसभा में पेश, विपक्ष के विरोध पर बोले शिवराज- राम का नाम जुड़ते ही क्या परेशानी हो गई?

विजय दिवस पर राष्ट्रपति भवन में भारत के वीरों को सम्मान, परमवीर दीर्घा का हुआ लोकार्पण

Stranger Things 5 Volume 2 Trailer | स्ट्रेंजर थिंग्स 5 वॉल्यूम 2 का एक्शन से भरपूर ट्रेलर जारी, हॉकिन्स का अंत या नई शुरुआत?