फिलस्तीन का आरोप, गाजा बंदरगाह पर इजराइल ने किया हवाई हमला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 28, 2018

गाजा सिटी (फिलस्तीनी क्षेत्र)। गाजा के मुख्य बंदरगाह पर इजराइल ने एक हवाई हमला किया है जिसमें दो नौकाएं क्षतिग्रस्त हो गई लेकिन कोई घायल नहीं हुआ। यह जानकारी फिलस्तीनी अधिकारियों ने दी है। यह हमला ऐसे दिन के अंत में हुआ है जब गाजा से लगी जमीनी सीमा पर इजराइली सैनिकों के साथ झड़प में तीन फिलस्तीनी मारे गए। वहीं इजराइल ने कहा कि सीमाई बाड़ के जरिये यहूदी क्षेत्र में प्रवेश का एक व्यापक प्रयास किया गया।

 

इजराइली सेना ने एक बयान में कहा कि उसके युद्धक विमानों ने ‘‘गाजा पट्टी में हमास आतंकवादी संगठन के नौसेना बल के छह सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया।’’ इजराइली सेना ने यह नहीं बताया कि यह हमला किस स्थान पर किया गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि हमले में दो नौकाएं बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं। हमास सुरक्षा बलों ने पत्रकारों को मौके पर पहुंचने से रोक दिया।

 

प्रमुख खबरें

बलिया दुष्कर्म के आरोपित को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार, आरोपित के पास से अवैध तमंचा और कारतूस बरामद

पंजाब में टला रेल रोको आंदोलन, पर किसानों ने दी चेतावनी- सिर्फ स्थगित हुआ, वापस नहीं

राष्ट्रीय चुनावों के लिए तैयार हो रहा है नेपाल, अंतरिम प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के नाम संबोधन में क्या कहा?

Gmail Tips: अपनी मन-मर्जी के समय पर भेजें ईमेल, इस धांसू फीचर का करें इस्तेमाल