पालघर: ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार भाई-बहन की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 15, 2025

पालघर जिले में एक ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार युवती और उसके छोटे भाई की मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पालघर थाने के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना मंगलवार रात को हुई और घटना के बाद से ही ट्रक चालक फरार है।

अधिकारी ने बताया कि मंगलवार रात को भोजन करने के बाद मंगेश विश्वकर्मा (22) और उसकी बहन पूजा विश्वकर्मा (25) आइसक्रीम खाने के लिए मोटरसाइकिल पर सवार होकर निकले थे तभी घर लौटते समय पालघर-माहिम रोड पर सामने से तेज गति से आ रहे ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।

अधिकारी ने बताया कि टक्कर के बाद मोटरसाइकिल सवार दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि फरार ट्रक चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

प्रमुख खबरें

ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर उठे सवाल: गावस्कर ने रेफरी और क्यूरेटरों को घेरा, गलतियों पर तंज!

मैदान पर भारत की जीत का जश्न, मगर हरमनप्रीत के चेहरे पर स्लो ओवर रेट की चिंता

सुप्रीम कोर्ट के हालिया आदेशों से पर्यावरण सुरक्षा पर संकट? पूर्व अधिकारियों ने जताई गहरी चिंता

रूस का यूक्रेन को दो टूक: शांति नहीं तो मिसाइलों का वार, पुतिन की सख्त चेतावनी