By Prabhasakshi News Desk | Oct 04, 2024
हरियाणा में कल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रभासाक्षी की टीम राज्य में पहुंच चुकी है। जहां की पलवल विधानसभा सीट पर हमारे एडिटर नीरज कुमार दुबे ने स्थानीय मतदाताओं से बात करके चुनावी माहौल को समझने की कोशिश की।
बातचीत के दौरान मतदाताओं ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भीतर देशभक्ति कूट-कूट कर भरी हुई है और उनके काम करने के जज्बे के कारण ही पूरी दुनिया में पहचान रही है। लोगों ने बताया कि उनके विश्वास को हरियाणा की जनता नहीं तोड़ेगी और इस बार राज्य में निश्चित रूप से लगातार तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है। कई अन्य लोगों ने बताया कि भारत को लंबे समय बाद सनातन धर्म के रक्षक के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, योगी आदित्यनाथ और हेमंत विश्व शर्मा जैसे तीन नए नेता लगभग 800 साल बाद मिले हैं।
उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि वे विदेश में जाकर भारत की सार्वजनिक रूप से बदनामी करते है। मतदाताओं ने बताया कि देश का पूरा विपक्ष हिंदुत्व को लेकर भी अफवाहें फैलता है साथ ही उन्होंने गांधी परिवार को एक्सीडेंटल हिंदू बताते हुए कहा कि उनको हिंदू धर्म के रीति रिवाज और पूजा पाठ के बारे में तक स्पष्ट जानकारी नहीं है।
उनके अनुसार, इसीलिए राहुल गांधी देश के नेता कभी नहीं बन सकते हैं। मतदाताओं ने बताया कि 2014 के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने से पूरी दुनिया में देश की साख में कई गुना अधिक वृद्धि हुई है। जिससे देश की अर्थव्यवस्था में लगातार तेज गति से विकास जारी है। कश्मीर का मुद्दा उठाते हुए अन्य लोगों ने बताया कि वर्तमान सरकार में कश्मीर से पत्थरबाज और आतंकवाद पूरी तरह से खत्म हो चुका है। उन्होंने भारत को हिंदू राष्ट्र बताते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी जमकर तारीफ की।