पाली में पंचायत समिति प्रशासक 1.50 लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 29, 2025

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने रविवार को पाली जिले में एक ग्राम पंचायत प्रशासक को कथित तौर पर डेढ़ लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि ग्राम पंचायत जाणुदा (पंचायत समिति मारवाड़ जंक्शन) के प्रशासक अरुण कुमार को रिश्वत प्रकरण में गिरफ्तार किया गया है। ब्यूरो की अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि परिवादी ने शिकायत दी थी कि उसके रहवासीय मकान का पट्टा बनाने की एवज में आरोपी प्रशासक अरुण कुमार द्वारा 2,70,000 रुपये (दो लाख सत्तर हजार रुपये) रिश्वत मांग कर परेशान किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि ब्यूरो की टीम ने शिकायत का सत्यापन करके रविवार को आरोपी अरुण कुमार को कुल रिश्वत राशि मांग की पहली किस्त के रूप में 1,50,000 (एक लाख रुपये भारतीय मुद्रा तथा 50 हजार डमी नोट) लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। उन्होंने कहा कि मामले में आगे की जांच की जा रही है।

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी