पंकज त्रिपाठी ने कहा- यकीन नहीं होता गांव का लड़का एक्टर बन गया

By टीम प्रभासाक्षी | Aug 26, 2021

पंकज त्रिपाठी को उनके फैंस और इंडस्ट्री वालों से बेशुमार प्यार व तारीफ मिलती रहती हैं। लेकिन उनके स्ट्रगल के दिनों से उनका हौसला बढ़ाने वाले चंद लोगों की तारीफें उनके जेहन में अब भी तरोताजा हैं। पंकज त्रिपाठी को फिल्म इंडस्ट्री में आए हुए लगभग 15 साल हो गए हैं। लेकिन उन्होंने कहा कि यकीन नहीं होता गांव का लड़का एक्टर बन गया।

बातचीत के दौरान पंकज ने बताया कि जब मैंने भावना तलवार संघ 'धरम' फिल्म की थी तो अचानक एक रात मुझे एडिटर और भावना का मैसेज आया और उन्होंने कहा कि तुम्हारा सीन देखकर लग रहा है कि तुम बहुत लंबी रेस का घोड़ा हो। बता दें कि पंकज के पास अवॉर्ड्स की भरमार है लेकिन वे खुद कुछ लोगों के कंपलीमेंट्स को इन अवॉर्ड से ज्यादा मानते हैं।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील