Pankaja Munde ने मराठा आरक्षण आंदोलन के दौरान हिंसा की निंदा की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 09, 2023

 भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता पंकजा मुंडे ने पिछले सप्ताह मराठा आरक्षण आंदोलन के दौरान बीड और महाराष्ट्र के अन्य शहरों में हुई हिंसा की बुधवार को निंदा की और कहा कि युवाओं को हिंसा के लिए नहीं उकसाया जाना चाहिए।

भविष्य में किसी भी तरह की हिंसा न करने की अपील करते हुए महाराष्ट्र की पूर्व मंत्री ने कहा, ‍‘‘किसी भी आंदोलन को धमकी में नहीं बदलना चाहिए। अगर किसी की राय आपसे थोड़ी अलग है तो उसे भयभीत नहीं करना चाहिए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर युवाओं को ऐसे रास्ते (हिंसा के रास्ते) की ओर धकेला जाएगा तो आरक्षण मिलने के बाद भी उनका भविष्य सुरक्षित नहीं रहेगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह घटना खुफिया तंत्र की विफलता थी। एक विशेष जांच दल द्वारा समयबद्ध जांच की जानी चाहिए।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील