कोलकाता में अभिभावकों की मांग, कहा- कोरोना काल में स्कूलों की फीस की जाए कम

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 06, 2020

कोलकाता। दक्षिण कोलकाता के एक प्रतिष्ठित निजी स्कूल के छात्रों के अभिभावकों ने शनिवार को कोविड-19 महामारी के मद्देनजर 2020-21 के वर्तमान सत्र में स्कूलों की फीस “तर्कसंगत” ढंग से कम करने की मांग करते हुए संस्थान के सामने विरोध प्रदर्शन किया। अभिभावकों द्वारा कई बार फीस कम करने का अनुरोध किए जाने के बाद भी स्कूल प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठाया जिसके कारण स्कूल के अभिभावक संघ ने जीडी बिड़ला सेंटर फॉर एजुकेशन के सामने विरोध-प्रदर्शन किया। 

इसे भी पढ़ें: मनीष सिसोदिया ने शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र, कहा- 30 फीसदी कम हो सिलेबस 

जीएस बिड़ला सेंटर फॉर एजुकेशन पेरेंट्स एसोसिएशन की महासचिव मानसी मुखोपाध्याय बनर्जी ने कहा, ‘‘हमने फीस के अनुचित और तर्कहीन हिस्सों को कम करने की मांग की है। कई माता-पिता लॉकडाउन होने की वजह से कठिनाइयों से गुजर रहे हैं।’’ स्कूल के एक अधिकारी ने कहा कि संस्थान 30 जून तक बंद होने के कारण इस संबंध में बैठक की व्यवस्था करना मुश्किल है। स्कूल खुलने के बाद ही अभिभावकों द्वारा उठाए जा रहे मुद्दों पर चर्चा की जा सकती है।

प्रमुख खबरें

Ashes 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया की 177 रनों की बड़ी बढ़त, इंग्लैंड की ठोस शुरुआत, डकेट-क्रॉली का धैर्य

संजय झा का राहुल गांधी पर सीधा हमला: केवल आपातकाल में खतरे में था संविधान, अब नहीं

CM रेखा गुप्ता का आश्वासन: दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ हर मोर्चे पर सरकार की है सक्रियता

रात के बचे चावल फेंकें नहीं! बनाएं टेस्टी चीला, स्वाद ऐसा कि बच्चे भी कर दें फरमाइश