Paris Olympics 2024: श्रीजा अकुला ने रचा इतिहास, प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंची, बनीं दूसरी भारतीय खिलाड़ी

By Kusum | Jul 31, 2024

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत की युवा टेबल टेनिस खिलाड़ी श्रीजा अकुला ने इतिहास रच दिया है। श्रीजा मनिका बत्रा के बाद टेबल टेनिस में दूसरी खिलाड़ी बनी जिन्होंने प्री क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई है। दरअसल, श्रीजा ने महिला टेबल टेनिस एकल स्पर्धा में सिंगापुर की जियान जेंग को 6 गेम में हराया।

 इसके साथ ही श्राीजा राउंड ऑफ 16 में प्रवेश करने वालीं भारत की दूसरी पैडलर बनीं। उनसे पहले पेरिस ओलंपिक में ये कारनामा मनिका बत्रा ने किया। 

जियान जेंग के खिलाफ अकुला की शुरुआत थोड़ी खराब रही, लेकिन उन्होंने शानदार वापसी करते हए सिंगापुर की अपनी प्रतिद्वंद्वी को 6 गेम में 9-11, 12-10, 11-5, 10-12, 12-10 से हराकर राउंड ऑफ 16 में प्रवेश कर लिया। इस मुकाबले की शुरुआत श्रीजा और जेंग के बीच कड़ी टक्कर से हुई। सिंगापुर के खिलाड़ी ने अंत तक कड़ी टक्कर दी लेकिन श्रीजा ने उन्हें पछाड़कर 11-9 से करीबी जीत दर्ज की। 

अकुला दूसरे गेम में भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही थीं, जेंग ने लगातार दबाव बनाया रखा। लेकिन दुनिया की 16वें नंबर की खिलाड़ी अकुला ने हार नहीं मानी और कड़ी टक्कर दी। मुकाबला टायरब्रेकर तक गया। भारतीय खिलाड़ी ने आखिरकार जेंग को 12-10 से हराया।

प्रमुख खबरें

सिडनी हमले से विश्व में और बढ़ेंगी मुसलमानों की मुसीबतें

FTA पर कुछ नहीं सुनूंगा...भारत के लिए अपने ही विदेश मंत्री से भिड़ गए न्यूजीलैंड के PM

त्याग और बलिदान के सच्चे प्रतीक गुरू गोबिंद सिंह

यूक्रेन के पीस प्लान की अहमियत O, ट्रंप ने फिर उड़ाया मजाक, कहा- जेलेंस्की नहीं, मैं बॉस