Paris Paralympics 2024: इंटरनेशनल पैरालंपिक कमेटी का फैसला, ओलंपिक रिंग्स के टैटू संग एथलीट्स को लेना होगा हिस्सा

By Kusum | Aug 27, 2024

28 अगस्त से 8 सितंबर तक चलने वाले पेरिस पैरालंपिक 2024 खेलों आयोजन किया जा रहा है। वहीं इन खेलों में हिस्सा लेने वाले पैरा एथलीट्स को लेकर इंटरनेशनल पैरालंपिक के लिए अहम फैसला लेते हुए एथलीट्स को ओलंपिक रिग्ंस का टैटू बनवान की अनुमति दे दी है। दरसअल, 2020 पैरालंपिक खेलों तक कोई पैरा एथलीट ओलंपिक्स रिंग्स का टैटू बनवाकर इवेंट में नहीं उतार सकता था। 


इंटरनेशनल पैरालंपिक कमेटी का मानना था कि पैरालंपिक का ओलंपिक रिंगों से कई औपचारिक संबंध नहीं है। पैरालंपिक का लोगो लाल, नीले और हरे अर्धचंद्रों का एक चक्र है, जिसे एगिटोस के नाम से जाना जाता है। 


वहीं, दूसरी तरफ ओलंपिक खेलों का लोगों पांच छल्लों वाला होता है। इस कारण आईपीसी ने पैरालंपिक खेलों के दौरान ओलंपिक रिंग्स वाले टैटू को तीसरे पक्ष का विज्ञापन माना और इसे प्रतिबंधित कर दिया था।

प्रमुख खबरें

पाकिस्तान के पंजाब में खानाबदोश समुदाय की उपेक्षा, UNHCR की चिंता बढ़ी

ICC Men T20I Rankings: तिलक वर्मा तीसरे स्थान पर पहुंचे, वरुण चक्रवर्ती का दबदबा बरकरार

सूडान में युद्ध पीड़ितों के लिए यूएई का हाथ, 2 मिलियन डॉलर की स्वास्थ्य मदद का ऐलान

निर्वासित पूर्वी तुर्किस्तान सरकार ने मनाई 76वीं वर्षगांठ, चीन पर साधा निशाना