By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 14, 2024
नोएडा के 35 सेक्टर में पार्किंग व्यवस्था शुरू कर दी गई है और इसके लिए शुल्क भी निर्धारित कर लिया गया है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि दो पहिया वाहनों के वास्ते पहले दो घंटे के लिए 10 रुपये और अगले एक घंटे के लिए पांच रुपये अतिरिक्त देने होंगे।
पूरे दिन के लिए 40 रुपये और मासिक पास 500 रुपये में बनेगा। इसके अनुसार चार पहिया वाहनों के वास्ते पहले दो घंटे के लिए 20 रुपये, अतिरिक्त एक घंटे के लिए 10 रुपये और पूरे दिन के लिए 80 शुल्क दिया जाएगा और मासिक पास 1500 रुपये का होगा।
बस और ट्रक के खातिर पहले दो घंटे के लिए 40, इसके बाद एक घंटे लिए 20 रुपये और पूरे दिन के लिए 200 रुपये लिये जाएंगे। इनके लिए मंथली पास की सुविधा नहीं होगी। नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी एसएन सिंह ने बताया कि 35 सेक्टर को तीन समूह में बांटकर अलग-अलग कंपनियों को पार्किंग का ठेका दिया गया है।