संसद डायरी में जानिये शुक्रवार को संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही की बड़ी बातें

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 12, 2021

29 जनवरी से शुरू हुआ बजट सत्र का पहला चरण शुक्रवार को पूरा हो गया और इस दौरान राज्यसभा में 99 प्रतिशत कामकाज हुआ। उच्च सदन में आज बजट पर चर्चा पूरी होने के बाद बैठक स्थगित कर दी गयी। पूर्व निर्धारित कार्यकम के तहत बजट सत्र का दूसरा चरण आठ मार्च को शुरू होगा और आठ अप्रैल तक चलेगा। राज्यसभा में कामकाज के अंतिम दिन तृणमूल कांग्रेस के सांसद दिनेश त्रिवेदी ने सदन में अपने इस्तीफे का ऐलान कर सनसनी फैला दी तो दूसरी ओर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट के पूंजीपतियों के लिए बनाये जाने के विपक्ष के आरोप का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘सरकार हर वर्ग के लोगों के लिये काम कर रही है, चाहे वह गरीब हों या फिर उद्यमी। हम पर पर सांठगांठ वाले पूंजीवाद का आरोप लगाना बेबुनियाद है। गांवों में सड़कों का निर्माण, सौभाग्य योजना के तहत हर गांव में बिजली, छोटे किसानों के खातों में पैसा डालने जैसी योजनाएं गरीबों के लिये है न कि पूंजीपतियों के लिये।’’


राज्यसभा की आज की प्रमुख कार्यवाहियों की बात करें तो केंद्र सरकार ने शुक्रवार को कहा कि तीन नये कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसान आंदोलन के दौरान हुई किसानों की मौत से संबंधित कोई रिकार्ड कृषि मंत्रालय के पास नहीं है। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने राज्यसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में यह भी बताया कि सरकार और किसान संगठनों के बीच 11 दौर की वार्ता हुई लेकिन इस दौरान कभी भी किसान संगठन कृषि कानूनों पर चर्चा करने को सहमत नहीं हुए बल्कि इन्हें वापस लेने की मांग पर अड़े रहे।

इसे भी पढ़ें: राज्यसभा में बोलीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, यह बजट आत्मनिर्भर भारत के लिए है

इसके अलावा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को कहा कि 2021-22 का बजट आत्मनिर्भर भारत के लिये है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार हर वर्ग के लिये काम कर रही है कि और सांठगांठ वाले पूंजीवाद का आरोप लगाना बेबुनियाद है। सीतारमण ने राज्यसभा में 2021-22 के बजट पर चर्चा का जवाब देते हुए यह बात कही।


इसके अलावा तृणमूल कांग्रेस के नेता और पूर्व रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने ‘‘पश्चिम बंगाल में हिंसा’’ और ‘‘घुटन’’ का हवाला देते हुए शुक्रवार को राज्यसभा में अपनी सदस्यता से त्यागपत्र देने की घोषणा की, हालांकि आसन की तरफ से उनकी इस पेशकश को यह कहकर अस्वीकार कर दिया गया कि इसके लिए उन्हें समुचित तरीका अपना पड़ेगा। उच्च सदन में बजट चर्चा के दौरान आसन की अनुमति से त्रिवेदी ने कहा, ‘‘हर मनुष्य के जीवन में एक ऐसी घड़ी आती है जब उसे अंतरात्मा की आवाज सुनाई देती है। मेरे जीवन में भी यह घड़ी आ गयी है।’’ 


इसके अलावा सरकार ने शुक्रवार को राज्यसभा में कहा कि पीएम किसान योजना के तहत अब तक 10.74 करोड़ किसानों को 1,15,276.77 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं। पीएम किसान योजना एक आय सहायता योजना है जिसके तहत किसानों को तीन समान किस्तों में हर साल 6,000 रुपए दिए जाते हैं। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने एक सवाल के जवाब में यह जानकारी दी।


इसके अलावा केंद्र सरकार द्वारा पेश बजट 2021-22 को ‘‘अमीरों का बजट’’ बताते हुए आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि सरकार देश की संपत्ति बेच रही है। राज्यसभा में बजट पर चर्चा में हिस्सा ले रहे सिंह ने कहा ‘‘यह बजट देश की संपत्ति को बेचने के लिए है। आप रेल, सेल (एसएआईएल), कोयला, एलआईसी, बैंक, हवाई अड्डे, बंदरगाह, एफसीआई, बिजली, पानी, सड़क, बीपीसीएल.... बेच रहे हैं।''

इसे भी पढ़ें: कभी कोविड-19 कर या उपकर लगाने का विचार नहीं रहा : निर्मला सीतारमण

सदन की कार्यवाही के समापन के समय सभापति एम वेंकैया नायडू ने उच्च सदन की बैठक स्थगित करने से पहले कहा कि इस चरण में उच्च सदन में 99 प्रतिशत कामकाज हुआ। उन्होंने कहा कि मौजूदा सप्ताह में सदन में 113 प्रतिशत और पिछले सप्ताह 82 प्रतिशत कामकाज हुआ। नायडू ने कहा कि इस दौरान राष्ट्रपति अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव और बजट पर लंबी चर्चा हुयी जिसमें करीब 100 सदस्यों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि सत्र के इस चरण में लोक महत्व के विषयों के तहत 88 मुद्दे उठाए गए जिनमें 56 विषय शून्यकाल के तहत और 32 विषय विशेष उल्लेख के जरिए उठाए गए।


नायडू ने कहा कि दो सप्ताह के इस चरण में सदन ने तीन महत्वपूर्ण विधेयकों को मंजूरी भी दी। इन विधेयकों में महापत्‍तन प्राधिकरण विधेयक, 2020, जम्मू कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक और दिल्‍ली कानून विशेष प्रावधान-द्वितीय संशोधन विधेयक-2021 शामिल हैं। उन्होंने सभी सदस्यों से अपील कि वे संसद की विभिन्न स्थायी समितियों की बैठक में भाग लें और अपने सुझाव रखें। नायडू ने इस मौके पर विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद के अलावा भाजपा नेता शमशेर सिंह मन्हास, पीडीपी नेता मीर मोहम्मद फयाज तथा नाजिर अहमद को शुभकामनाएं दी और कहा कि उनकी कमी महसूस की जाएगी। इन चारों सदस्यों का कार्यकाल पूरा हो रहा है।


दूसरी ओर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शुक्रवार को सदन को सूचित किया कि 13 फरवरी को सदन की बैठक सुबह 10 बजे शुरू होगी। बजट सत्र का पहला चरण 13 फरवरी तक चलना है, वहीं दूसरा चरण आठ मार्च से आठ अप्रैल तक चलेगा। पहले चरण में राज्यसभा की कार्यवाही शुक्रवार को समाप्त हो चुकी है अत: शनिवार को राज्यसभा की बैठक नहीं होगी और लोकसभा की बैठक सुबह 10 बजे से होगी। गौरतलब है कि बजट सत्र में राज्यसभा की बैठक शुरू होने का समय सुबह नौ बजे और लोकसभा की बैठक शुरू होने का समय शाम चार बजे रहा। कोरोना वायरस के कारण प्रत्येक सदन की बैठक में सदस्यों के सामाजिक दूरी बनाते हुए दोनों सदनों में बैठने की व्यवस्था के मद्देनजर समय में यह बदलाव किया गया। सामान्य तौर पर दोनों सदनों की बैठक सुबह 11 बजे शुरू होती है। लोकसभा में लोक महत्व के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से कहा कि गुर्दा प्रतिरोपण के लिए अंगदान की प्रक्रिया को तेज करने के लिहाज से राज्यों को निर्देश दिये जाएं। लोकसभा से आज  मध्यस्थता और सुलह संशोधन विधेयक 2021 लोकसभा से पारित हो गया। वहीं बीजेपी ने 13 फरवरी के लिए पार्टी सांसदों की मौजूदगी के लिए व्हिप जारी किया है। 

प्रमुख खबरें

Skin Care: स्किन पिग्मेंटेशन को दूर करने के लिए इन तीन तरीकों से इस्तेमाल करें आलू

Hardeep Singh Nijjar हत्याकांड में 3 तीन भारतीयों की गिरफ्तार पर S Jaishankar ने दी की प्रतिक्रिया, Canada को लेकर कही ये बात

Idli For Breakfast: नाश्ते को बनाना है टेस्टी और हेल्दी तो सर्व करें ये अलग-अलग तरह की इडली

World Laughter Day 2024: खुश रहना और खुशियां बांटना है वर्ल्ड लाफ्टर डे का उद्देश्य, जानिए इतिहास